ISCPress

5 मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रन से हराया

5 मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रन से हराया

भारत ने आज हरारे में तीसरे टी20 मैच में कप्तान शुभमन गिल के फॉर्म में वापसी के साथ जड़े गए जिम्मेदारी भरे अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर के तीन विकेटों की बदौलत जिम्बाब्वे को 23 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत ने 4 विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद जिम्बाब्वे को 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन पर ही रोक दिया। इस जीत से टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का चौथा मुकाबला 13 जुलाई को खेला जाएगा।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में बुधवार को टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया और 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाए। 183 रन का टारगेट चेज कर रही जिम्बाब्वे 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। टीम ने 39 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से डायन मायर्स ने 49 बॉल पर नाबाद 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने क्लाइव मदांदे के साथ छठे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी करके उम्मीदें जगाई, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके। भारतीय टीम की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए। जबकि आवेश खान को 2 विकेट मिले।

जिम्बाब्वे ने आखिरी ओवरों में संघर्ष किया लेकिन अंत में भारत का स्कोर बड़ा साबित हुआ। भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 15 रन देकर तीन विकेट झटके। तेज गेंदबाज आवेश खान ने 39 रन पर दो विकेट और खलील अहमद ने 15 रन पर एक विकेट लिया। जिम्बाब्वे की तरफ से डियोन मेयर्स ने 49 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 65 रन बनाये जबकि क्लाइव मडांडे ने 26 गेंदों पर 37 रन का योगदान दिया।

भारतीय टीम की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने 50 बॉल पर 66 रन की पारी खेली। गिल ने इस सीरीज में पहली फिफ्टी लगाई। ऋतुराज गायकवाड ने 49 रन बनाए और एक रन से फिफ्टी चूक गए। पिछले मैच के शतकवीर अभिषेक शर्मा 10 रन ही बना सके। यशस्वी जायसवाल (36 रन) दो जीवनदान के बाद कैच आउट हुए। आवेश ने आखिरी ओवर में 18 रन दिए, भारत 23 रन से जीता। मैच का आखिरी ओवर डाल रहे आवेश खान ने 18 रन दिए। इस तरह भारत ने तीसरा टी-20 मैच 23 रन से जीत लिया और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने लगातार दूसरा मैच जीता है।

Exit mobile version