भारत और ब्राज़ील ने 3 अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर
भारत और ब्राज़ील ने द्विपक्षीय सहयोग को मज़बूत करने और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंध व व्यापारिक साझेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 3 अहम समझौतों समेत कई अन्य सहमति-पत्रों पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के बीच द्विपक्षीय वार्ता और प्रतिनिधि स्तर की बातचीत के बाद मंगलवार देर रात इन दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर हुए।
दोनों नेताओं की उपस्थिति में अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और संगठित अपराध से निपटने में सहयोग, खुफिया जानकारी साझा करने और नागरिक मामलों में कानूनी मदद जैसे मुद्दों पर समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि अनुसंधान, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, बौद्धिक संपदा के क्षेत्र में सहयोग और डिजिटल समाधान साझा करने को लेकर भी सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर हुए।
मोदी और लूला ने अपने-अपने सरकारी संस्थानों को निर्देश दिया कि वे रक्षा औद्योगिक सहयोग, खेल, पुरातात्विक सहयोग और 2025–2029 तक के सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम जैसे अन्य प्रस्तावित समझौतों को भी शीघ्रता से अंतिम रूप दें।
दोनों देशों ने शांति, समृद्धि और सतत विकास जैसे उच्च आदर्शों को साझा करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित सहयोग के एजेंडे को स्वीकार किया। यह एजेंडा एक अधिक न्यायसंगत, समावेशी और टिकाऊ विश्व के निर्माण में दोनों देशों की भूमिका को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ब्राज़ील की सफल यात्रा के बाद अपने पांच देशों के दौरे के अंतिम चरण में नामीबिया रवाना हो गए। नामीबिया यात्रा का उद्देश्य शिक्षा, रक्षा, व्यापार, वन्यजीवन संरक्षण और यूरेनियम सहयोग जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत बनाना है। इससे पहले प्रधानमंत्री घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राज़ील का दौरा कर चुके हैं।
AI और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में भी बढ़ेगा सहयोग
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के तुरंत बाद, पीएम मोदी और राष्ट्रपति लूला के बीच भारत-ब्राज़ील द्विपक्षीय बैठक में वैश्विक, क्षेत्रीय और आपसी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पीपीआई और क्वांटम टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में संयुक्त प्रयासों को तेज़ करने का संकल्प लिया। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर एक महत्वपूर्ण एमओयू भी साइन हुआ।
ब्राज़ील ने 2026 में AI शिखर सम्मेलन की मेज़बानी के लिए भारत को बधाई दी। वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार को और मज़बूत बनाने, फार्मास्युटिकल सेक्टर में सहयोग बढ़ाने और सस्ती दवाओं व एपीआई के स्थानीय उत्पादन की ज़रूरत पर भी सहमति बनी। रक्षा उपकरण, खनिज संसाधनों और तेल-गैस क्षेत्रों में संयुक्त परियोजनाओं पर भी दोनों देशों ने सहमति जताई।

