Site icon ISCPress

इंडिया’ गठबंधन’ बिहार में 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करेगा

इंडिया’ गठबंधन’ बिहार में 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करेगा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन के कई अन्य घटक दलों के नेता मतदाता सूची के SIR और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे। सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत होगी और इसका समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली’ के साथ होगा। इस जनसभा में ‘इंडिया’ गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हो सकते हैं।

यात्रा में राहुल गांधी के साथ आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव और बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य प्रमुख घटक दलों के नेता भाग लेंगे। राहुल गांधी इस यात्रा में विभिन्न जगहों पर पदयात्रा भी करेंगे। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को सासाराम पहुंचकर यात्रा की शुरुआत की तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमारे लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई सड़कों पर होगी। 17 अगस्त से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक बिहार भर में एक विशाल ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे। यह यात्रा खतरनाक एसआईआर के खिलाफ और वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई को एक जन आंदोलन बनाने के लिए है।’’

यात्रा की शुरुआत आगामी रविवार को सासाराम के रेलवे मैदान में एक सभा से होगी। इसके बाद यह यात्रा औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरेगी।

Exit mobile version