ISCPress

‘इंडिया गठबंधन’ 5 साल में 5 प्रधानमंत्री की शर्त पर चुनाव लड़ रहा है: पीएम मोदी

‘इंडिया गठबंधन’ 5 साल में 5 प्रधानमंत्री की शर्त पर चुनाव लड़ रहा है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘इंडिया गठबंधन’पर कड़वी टिप्पणी करते हुए कहा कि ये लोग आरक्षण खत्म कर मुसलमानों को देना चाहते हैं, लेकिन एस.सी. एसटी और पिछड़े वर्ग का आरक्षण छीनने वालों के सामने मोदी खड़ा है। ये मोदी की गारंटी है कि हम धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे।

प्रधानमंत्री ने यहां एनडीए की अपना दल उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल और इसी पार्टी की प्रत्याशी रिंकी कौल के बेटे सोनभद्र के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय गठबंधन की प्रमुख पार्टियों समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने सीधा हमला बोलते हुए कहा कि ये गठबंधन दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर मुसलमानों को देना चाहते हैं। ये मोदी की गारंटी है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। इन लोगों के निशाने पर संविधान भी है लेकिन मोदी इनके सामने खड़ा है।

सपा ने 2012 और 2014 में अपने घोषणापत्र में औपचारिक रूप से वादा किया था कि दलितों और पिछड़ों को जितना आरक्षण दिया जाएगा, उतना ही आरक्षण मुसलमानों को भी दिया जाएगा। पुलिस और पीएसी में 15 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडिया अलायंस 5 साल में 5 प्रधानमंत्रियों की शर्त पर चुनाव लड़ रहा है। वे देश के लिए नहीं बल्कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए होंगे जबकि देश को एक मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत है। आप लोग घर बनाने के लिए बार-बार मिस्त्री नहीं बदलते, ये एक मजबूत देश की बात है। देश ने एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का मन बना लिया है और जनता का समर्थन मिल रहा है। समाजवादी पार्टी को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें। जैसे डूबती हुई कंपनी में कोई शेयर नहीं खरीदता, वैसे ही डूबते विपक्ष को वोट देकर उसे बर्बाद मत करो।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस और सपा सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं, इसी आधार पर निर्णय लेती हैं। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में सपा के कार्यकाल में लोग माफियाओं से डरते थे। अब माफिया हिल रहा है। माफियाओं को कानून का कोई डर नहीं था, उन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त था। कब जमीन से पैसा निकल जायेगा, पता नहीं चलता था। अब माफिया खत्म हो गया है। यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।

Exit mobile version