इंडिया गठबंधन, बिहार के लोगों का मताधिकार नहीं चुराने देगा: राहुल गांधी
कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के छठे दिन आज भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला बोला। नेता विपक्ष ने कहा कि संविधान ने एक व्यक्ति को एक वोट दिया है। लेकिन नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग मिलकर, आपसे आपका वोट छीन रहे हैं, संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन बीजेपी को बिहार के लोगों का मताधिकार नहीं चुराने देगा।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आश्चर्य जताया कि मोदी इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वोट चोरी भारत के संविधान पर हमला है। संविधान में लिखा है- देश के सभी लोग एक समान हैं। कोई किसी भी जाति या धर्म का हो, संविधान ने एक व्यक्ति को एक वोट दिया है। लेकिन नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग मिलकर, आपसे आपका वोट छीन रहे हैं, संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन भारतीय जनता पार्टी को बिहार के लोगों का मताधिकार नहीं चुराने देगा।’’
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार द्वारा उठाए जा रहे सभी कदम गरीब विरोधी हैं और इसने युवाओं के लिए रोजगार के सभी विकल्प बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि युवा नौकरी पाने के लिए कई महीने पढ़ाई करते हैं, फिर परीक्षा देते हैं। लेकिन… परीक्षा के दिन पेपरलीक हो जाता है। हालात ऐसे हैं कि युवाओं को इस प्रदेश में रोजगार नहीं मिल सकता। मोदी सरकार नोटबंदी, जीएसटी, अग्निवीर, काले कृषि कानून लेकर आई। ये सरकार गरीबों के खिलाफ काम करती है।
इससे पहले राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में उमड़े जनसैलाब का वीडियो शेयर करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा था। वीडियो के साथ राहुल गांधी ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए लिखा कि वोट चोर सरकार देख लो- ये गुस्सा है बेरोज़गारी और महंगाई के खिलाफ। ये आक्रोश है दो दशक की गरीबी और पलायन के विरुद्ध। ये क्रांति है मताधिकार चोरी के खिलाफ। ये जनांदोलन है- जनता जाग गई है और समझ चुकी है, चोरी से बनी सरकार जनता की नहीं होती।

