ISCPress

विचारधारा की लड़ाई में, हम किसी से नहीं डरते: राहुल गांधी

 विचारधारा की लड़ाई में, हम किसी से नहीं डरते: राहुल गांधी

“भारत जोड़ो न्याय” यात्रा पर हमले का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, हमारे जितने पोस्टर फाड़ने हैं, फाड़ दो.. हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारी विचारधारा की लड़ाई है, हम किसी से नहीं डरते हैं। न ही नरेंद्र मोदी से, न असम के मुख्यमंत्री से।

उन्होंने कहा, आज BJP के कुछ कार्यकर्ता झंडा लेकर हमारी बस के सामने आ गए। मैं बस से निकला, वो भाग गए। बता दें कि, आज फिर असम के सोनितपुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमला हुआ है। इस दौरान बीजेपी के झंडे लिए सैकड़ों लोगों ने जब बस को घेरा तो राहुल गांधी उनकी तरफ बढ़ने लगे।

हालात को देखते हुए सुरक्षाकर्मी और पार्टी कार्यकर्ता ने फौरन उन्हें घेरे में लेते हुए वापस बस के अंदर बैठाया। इससे कुछ देर पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की गाड़ी और कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम पर हमला हुआ था।

कांग्रेस ने कहा कि साफ है कि यह घटना सीधे तौर पर असम के मुख्यमंत्री के इशारों पर की गई है। ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को मिल रही सफलता ने बीजेपी की नींद उड़ा दी है। वे डरे और घबराए हुए हैं। यही वजह है कि वे इस तरह की कायराना हरकत पर उतर आए हैं। लेकिन, हम इन गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं। कोई भी शक्ति इस यात्रा को नहीं रोक सकती।

कांग्रेस ने वीडियो जारी कर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाते हुए बताया कि सोनितपुर के जमुगुरीहाट के पास कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और अन्य की की गाड़ी को रोका गया और गाड़ी पर लगे यात्रा के स्टीकर को फाड़ दिया गया। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने कांग्रेस सोशल मीडिया टीम के कैमरामैन और अन्य सदस्यों पर भी हमला किया, जिसमें महिलाएं भी थीं। इन गुंडों के हाथ में बीजेपी का झंडा था।

Exit mobile version