Site icon ISCPress

राजस्थान में सिर्फ मौसम का ही पारा नहीं चढ़ा है, जनता का भी पारा चढ़ा है: पीएम मोदी

राजस्थान में सिर्फ मौसम का ही पारा नहीं चढ़ा है, जनता का भी पारा चढ़ा है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में 24,300 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे की देश को सौगात दी। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को बीकानेर में नौरंगदेसर में एक जनसभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा कि सभा में आए लोगों का उत्साह बता रहा है कि राजस्थान में सिर्फ मौसम का पारा ही नहीं चढ़ा है बल्कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ भी लोगों का पारा चढ़ गया है।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि, जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते और सत्ता बदलते भी वक्त नहीं लगता है। पुरानी कहावत है कि दीया बुझने से पहले उसकी लौ जोर से फड़फड़ाती है। अपनी हार के डर से कांग्रेस भी ऐसा ही कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम दिल्ली से विकास योजनाओं का पैसा भेजते हैं लेकिन यहां कांग्रेस का पंजा झपट्‌टा मार देता है। कांग्रेस सरकार ने चार साल में राजस्थान का बहुत नुकसान किया है और यह बात कांग्रेस के नेता भी अच्छी तरह जानते हैं। कांग्रेस का एक ही मतलब है। लूट की दुकान, झूठ का बाजार।

कांग्रेस की झूठ की राजनीति का शिकार सबसे ज्यादा राजस्थान का किसान हुआ है। पिछले चुनावों में किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था। इनके नेता ने 10 दिन में कर्जा माफ करने की कसम खाई थी। 10 दिन, 10 महीने और आज 4 साल में भी कर्जा माफ हुआ क्या?

प्रधानमंत्री ने कहा कि, राजस्थान में जबसे कांग्रेस सरकार आई है, इन्होंने क्या किया? चार साल से पूरी कांग्रेस पार्टी और सरकार आपस में लड़ रही है। यहां हर कोई एक-दूसरे की टांग खींच रहा है। अपने-अपने झूठ काे मजबूत बनाने के लिए खुलेआम सौदेबाजी हो रही है।

एक गुट के विधायकों को लूट की खुली छूट मिली हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे का भविष्य बचाने में लगे हुए हैं। प्रदेश के बेटे-बेटियों से उन्हें कोई मतलब नहीं हैं। कई मंत्री भी इसके कारण उनसे खार खाए हुए हैं।

Exit mobile version