Site icon ISCPress

नेहरू के भारत में अब आधे से अधिक सांसद अपराधी, सरकार ने जताई आपत्ति

नेहरू के भारत में अब आधे से अधिक सांसद अपराधी, सरकार ने जताई आपत्ति

भारत की राजनीति में अपराधियों की भागीदारी लगातार बढ़ती जा रही है।

भारत में सांसदों के अपराधिक रिकॉर्ड पर टिप्पणी करते हुए सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन ने संसद में एक चरका के दौरान कहा था कि नेहरू का भारत अब ऐसा बन गया है जहां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोकसभा के आधे से अधिक सांसदों के खिलाफ रेप हत्या जैसे आरोपों सहित बहुत से आपराधिक मामले लंबित हैं। हालांकि यह भी कहा जाता है कि इनमें से बहुत से आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री के बयान को भारतीय विदेश मंत्रालय ने ग़ैरजरूरी बताते हुए सिंगापुर के दूत को समन जारी करते हुए भारत सरकार के कड़े एतराज से अवगत कराया है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय विदेश मंत्रालय ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री के बयान को लेकर सिंगापुर के उच्चायुक्त को तलब करते हुए सिंगापुर के प्रधानमंत्री की टिपण्णी को ग़ैर ज़रूरी बताते हुए कहा कि यह एक ग़ैर ज़रूरी टिप्पणी थी और हम इस मामले को सिंगापुर के समक्ष उठा रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंगापुर की संसद में लोकतंत्र पर चर्चा के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग ने भारतीय सांसदों के अपराधिक रिकॉर्ड पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि नेहरू का भारत अब बदल गया है। वहां आधे से अधिक सांसदों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। जिसमें रेप और हत्या जैसे संगीन मामले भी हैं। हालाँकि इन में से बहुत से मामलों को राजनीति से प्रेरित बताया जाता है।

 

Exit mobile version