ISCPress

मध्य प्रदेश, दलित की शादी में दबंगों का धावा, लाठी-डंडों से पीटा

मध्य प्रदेश, दलित की शादी में दबंगों का धावा, लाठी-डंडों से पीटा

भाजपा शासित मध्य प्रदेश में अल्पसंख्यक मुसलमानों एवं दलित समुदाय के साथ साथ समाज के कई वर्गों का जीना बेहद मुश्किल हो गया है। मध्य प्रदेश में दलित युवक की शादी में शादी से पहले निकलने वाले बनोला जुलूस को लेकर जमकर हंगामा हुआ।

दलित की शादी के बनौला जुलूस को स्थानीय दबंग राजपूत समाज के लोग सहन नहीं कर पाए और दबंग राजपूतों ने जमकर लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए जुलूस पर पत्थरबाजी की और इस जुलूस को रुकवा दिया। मध्य प्रदेश के उज्जैन के नागदा खाचरोद के चंदावसा में दलित युवक की शादी थी। शादी से पहले बनोला जुलूस निकाला गया जिसे दबंगों ने रुकवा दिया और जुलूस में जमकर लाठी-डंडों से हमला किया तथा जुलूस पर पत्थरबाजी भी की।

कहा जा रहा है कि दबंगों ने दूल्हे के घर में घुसकर भी मारपीट की जिसमें चार पांच महिलाएं घायल हो गई हैं। चंदावसा गांव के कैलाश सिन्हा के बेटे रवि की शादी में दबंगों द्वारा मचाए गए उत्पात में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। शादी में आए मेहमानों में से 14 वर्षीय एक बालक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जिसकी भनक दबंगों को लगी तो लाठी-डंडों से पीटकर उसका मोबाइल भी छीन कर ले गए।

घटनास्थल पर उत्पात मचाने वाले दबंगों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। उत्पात रुका तो जानकारी पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और पुलिस प्रशासन ने दूल्हे को अपनी गाड़ी में बिठाकर वाला जुलूस निकलवाया। स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और धूमधाम से दलित युवक का बनौला जुलूस निकलवाया गया।

इस मामले में धारा 323, 294, 506 और अनुसूचित जाति जनजाति 1979 की धारा के अंतर्गत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। परिवार ने गांव वालों के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन को कुछ लोगों की सूची सौंपी है। पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच कर रहे हैं और जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version