Site icon ISCPress

लखीमपुर खीरी में छात्र को दौड़ाकर पुलिस चौकी के सामने गोली मारी

लखीमपुर खीरी में छात्र को दौड़ाकर पुलिस चौकी के सामने गोली मारी

लखीमपुर खीरी जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े स्कूटी सवार एक छात्र को पुलिस चौकी के सामने गोली मार दी गई. यह दिल दहला देने वाली घटना थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में मिश्राना पुलिस चौकी के पास हुई, जहां अमोघ सेठ नामक युवक को बाइक सवार दबंगों ने दौड़ाकर एक दुकान के अंदर घुसकर गोली मार दी।

मृतक छात्र का नाम अमोघ सेठ बताया गया है। उसकी उम्र 17 साल थी। इस हमले के दौरान दुकान पर काम कर रहे एक कर्मचारी की हाथ में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। जिस समय छात्र को गोली मारी गई उस समय घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर लखनऊ जोन के आईजी प्रशांत कुमार लखीमपुर में आगामी होने वाले होली और ईद जैसे त्योहारों के मद्देनजर शहर में गश्त कर रहे थे।

छात्र को गोली मारने वाले आरोपी अनमोल पूरी उर्फ बाला अपने इंस्टाग्राम पेज पर ‘थिंक लाइक ए गैंगस्टर और अक्सर गुंडे की पोस्ट पोस्ट किया करता था। छात्र को दौड़ाकर गोली मारने की घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे स्कूटी सवार छात्र को बाइक सवार दबंग दौड़ाते हुए आते हैं और एक दुकान के अंदर घुसकर गोली मार कर मौके से फरार हो जाते हैं।

घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि लड़के को गोली मारी गई। उसे कोई बचाने नहीं आया। कुछ देर बाद उनके परिजन आकर डेड बॉडी को यहां से ले गए। मौके पर पुलिस भी काफी देर बाद पहुंची। यहां व्यवस्था बहुत खराब है।

सरेआम हुई इस हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, ‘लखीमपुर की इस हत्या के खिलाफ सरकार की तरफ से कोई बयान आयेगा क्या?’

Exit mobile version