अफ़ग़ानिस्तान के मसले पर अजित डोभाल की रूसी समकक्ष के साथ अहम बैठक
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के क़ब्ज़े के बाद आज भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने रूसी समकक्ष निकोलाई पेत्रुशेव से मुलाकात की. इस मुलाक़ात में दोनों के साथ दोनों देश के अन्य कई अधिकारी भी मौजूद रहे, जिसमें कई अहम विषयों पर बातचीत हुई.
#WATCH | A delegation-level meeting of National Security Advisors between India & Russia underway in Delhi pic.twitter.com/YwjYH9Q1VF
— ANI (@ANI) September 8, 2021
डोभाल से मुलाकात के बाद रूस के सुरक्षा प्रमुख की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से भी मुलाकात करने की उम्मीद है। जिस मुलाक़ात में वो अफगानिस्तान में राजनीतिक, सुरक्षा और मानवीय स्थिति पर चर्चा करनी है।
दो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के नेतृत्व में अफगानिस्तान पर उच्च-स्तरीय भारत-रूस अंतर-सरकारी परामर्श में केंद्रीय विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
अब ये उम्मीद लगाई जा रही है कि अमेरिका अब अफ़ग़ानिस्तान पर भी प्रतिबंध लगाएगा हालाँकि ये भी कहा जा रहा है कि अमेरिका परदे के पीछे से तालिबान की मदद भी कर रहा है
अफ़ग़ानिस्तान मामलों के जानकार का कहना है कि दोनों देशों के सुरक्षा प्रमुखों भविष्य में उत्पन होने वाले खतरों को देखते हुए उनके उपायों के लिए भारत-रूस सहयोग के विवरण पर चर्चा को अगली बैठकों में भी जारी रखेंगे ।
बता दें कि जनरल निकोले पेत्रुशेव को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ‘दाहिना हाथ’ माना जाता है और आज उनसे मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काबुल पर मॉस्को की स्थिति का बेहतर संज्ञान मिलेगा।
इससे पहले, भारत ने तालिबान शासित अफगानिस्तान के प्रभाव पर ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका के सुरक्षा प्रमुखों – एमआई -6 प्रमुख रिचर्ड मूर और सीआईए प्रमुख विलियम बर्न्स के सामने भी अपनी बात रखी है ।