ISCPress

ज्ञानवापी पर आज अहम् सुनवाई, हिन्दू पक्ष रखेगा दलीलें

ज्ञानवापी पर आज अहम् सुनवाई, हिन्दू पक्ष रखेगा दलीलें

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर आज जिला जज में अहम् बहस होगी जिस में हिन्दू पक्ष अपनी दलीलें रखेगा. जिला जज की अदालत में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जारी सुनवाई में मंगलवार को अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से बहस पूरी की गयी.

कल लगभग सवा दो घंटे की कार्यवाही के बाद जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश ने सुनवाई के लिए 13 जुलाई की तिथि निर्धारित की है. ज्ञानवापी परिसर में स्थित शृंगार गौरी के नियमित दर्शन व अन्य विग्रहों के संरक्षण की याचिका पर जिला जज की अदालत में मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी हो गई, जिसके बाद हिंदू पक्ष ने अपनी दलीलें शुरू कीं.

जिला जज की अदालत में अंजुमन ने कहा कि पूरी प्रॉपर्टी वक्फ बोर्ड की है. ऐसे में इस मामले को लेकर इस अदालत को सुनवाई का क्षेत्राधिकार नहीं है, बल्कि लखनऊ स्थित वक्फ बोर्ड को सुनवाई का अधिकार है. मुस्लिम पक्ष ने अपनी बहस के दौरान हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की नजीरों का हवाला देते हुए अदालत में यह भी कहा कि यह मुकदमा चलने योग्य नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने हिंदू पक्ष की ओर से जवाबी बहस शुरू की. उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष ने चार दिन तक बहस में प्रार्थनापत्र में कही गई बातों से इतर बहस की.

अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए आज की तारिख तय की है. इस मामले में दलीलें व बहस पूरी होने के बाद जिला जज की अदालत में यह तय होगा कि यह याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं.

 

Exit mobile version