ISCPress

हिम्मत हो तो योगी जी केंद्र के विरुद्ध चूं करें: पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह

हिम्मत हो तो योगी जी केंद्र के विरुद्ध चूं करें: पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह

आज से उत्तर प्रदेश में Covid-19 के टीकाकरण को लेकर मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाना था जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार बहुत उत्सुक थी और जनता को जागरूक भी किया जा रहा था।

यह अभियान 1 जुलाई से शुरू होना था जिसमें रोज़ाना 10 लाख लोगों का टीकाकरण होना था यानी जुलाई महीने में 3 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य था।

वैक्सीनेशन को लेकर इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है, और टीकाकरण की सुस्त रफ़्तार को लेकर घेरा है, राहुल गांधी का कहना है कि जब वैक्सीन ही इस ख़तरनाक वायरस का उपाय है तो क्यों सरकार टीकाकरण में इतनी देरी कर रही है।

आज भी राहुल गांधी ने वैक्सीन को लेकर BJP सरकार पर निशाना साधा है कि जुलाई आ गया वैक्सीन नहीं आई।
इसी क्रम में पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह भी हैं जिन्होंने पिछले कई महीनों से आपदा में अवसर तलाश रही सरकार को लताड़ा है जिसके चलते उन पर कई F.I.R. भी दर्ज हुई हैं।

आज रिटायर्ड IAS ने ट्वीट करते हुए कहा कि योगी जी का मेगा वैक्सीनेशन अभियान पहले ही दिन फ्लॉप, उत्तर प्रदेश में केंद्र से पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध न होने से कुछ ही घंटों में सेंटर बंद हो गए।

ट्वीट में आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई से रोज़ 10 लाख अर्थात जुलाई में 3 करोड़ को टीका लगने का लक्ष्य है।
ट्वीट के अंत में अपने बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर इस पूर्व IAS ऑफिसर ने लिखा हिम्मत है तो योगी जी केंद्र के विरुद्ध चूं करें।

Exit mobile version