ISCPress

गिरफ्तार न करने की गारंटी दे यूपी पुलिस, तो 24 घंटे में हो जाऊँगा पेश: माहेश्‍वरी

गिरफ्तार न करने की गारंटी दे यूपी पुलिस, तो 24 घंटे में हो जाऊँगा पेश: माहेश्‍वरी

गाजियाबाद के बुजुर्ग मुस्लिम की पिटाई मामले में ट्विटर पुलिस कार्यवाई का सामना कर रहा है आज ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्‍वरी ने एक बयान देते हुए कहा कि अगर उन्हें गिरफ्तार न किए जाने की गारंटी दी जाए वे यूपी पुलिस के सामने 24 घंटों के अंदर पेश होने को तैयार हैं

ट्विटर इंडिया के प्रमुख माहेश्‍वरी बेंगलुरु के रहने वाले हैं उन्होंने यूपी पुलिस के सामने पेश होने की बात कर्नाटक हाईकोर्ट केसामने कही है.

बता दें गाजियाबाद में एक मुस्लिम बुजुर्ग पर कुछ दिन पहले हुए हमले से जुड़े मामले में यूपी पुलिस ने ट्विटर इंडिया पूछताछ के लिए समन जारी किया है. माहेश्‍वरी ने पिछले महीने कर्नाटक हाईकोर्ट की शरण लेते हुए समन की चुनौती दी थी. जिसमे कोर्ट ने उनको गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की थी. हालाँकि यूपी पुलिस ने मंगलवार को हाईकोर्ट में कहा, ‘हम मनीष माहेश्‍वरी को गिरफ्तार नहीं करना चाहते, हम जांच में केवल उनकी मदद चाहते हैं.’ यूपी पुलिस के इस बयान के बाद माहेश्‍वरी ने कहा है कि अगर यूपी पुलिस उन्हें गिरफ्तार न करने की गारंटी दे तो वो चौबीस घंटे में यूपी पुलिस के सामने पेश हो सकता हैं

Exit mobile version