ISCPress

अगर मोदी सरकार के पास दिल है तो किसानों से बात करे: संजय राउत

अगर मोदी सरकार के पास दिल है तो किसानों से बात करे: संजय

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना किसान आंदोलन पर मुखर होकर मोदी सरकार का विरोध कर रही है। आज किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद (Bharat Band) का भी शिवसेना ने खुलकर समर्थन किया था।

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई जुबानी हमले बोल चुके हैं।अब एक बार फिर शिवसेना नेता संजय राउत ने कृषि कानूनों के मामले में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।संजय राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि हमारी पार्टी ने कभी भी कृषि कानूनों का समर्थन नहीं किया है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने किसान संगठनों द्वारा आज किए गए भारत बंद का समर्थन करते हुए कहा है कि दिमाग की बात छोड़ दीजिए। अगर मोदी सरकार के पास दिल है तो वह खुद जाकर किसानों से बात करें और उन्हें समझाएं।

उन्होंने आज भारत बंद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह राजनीतिक बंद नहीं बल्कि हमारी भावना है। जो किसान संगठन दिल्ली में डट कर खड़े होकर संघर्ष कर रहे हैं। उनके हाथ में किसी भी राजनीतिक दल का झंडा या डंडा नहीं है। डंडा तो सरकार के हाथ में हैं।

हमारा कर्तव्य बनता है कि हम सब एक होकर किसानों के साथ समर्थन में खड़े रहे। किसानों की उनकी भावना के साथ जुड़े रहे। यहां पर कोई राजनीति नहीं हो रही है और ना ही किसी भी तरह की राजनीति होनी चाहिए।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार के तीनों राजनीतिक दलों ने किसान आंदोलन को खुलकर समर्थन दिया है। आपको बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने बीते दिन सोशल मीडिया पर देश की जनता से अपील की थी कि वह भारत बंद का समर्थन करते हुए देश के अन्नदाताओं का साथ दें। इससे पहले भी संजय राउत कृषि कानूनों का खुलेआम विरोध कर चुके हैं।

Exit mobile version