Site icon ISCPress

अगर रायबरेली में कमल खिला, तो 400 पार अपने आप हो जाएगा: अमित शाह

अगर रायबरेली में कमल खिला, तो 400 पार अपने आप हो जाएगा: अमित शाह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार (12 मई) को लोकसभा चुनाव के लिए रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने जनता से अपील की कि रायबरेली में इस बार कमल खिला दो। उन्होंने कहा कि 400 का आंकड़ा अपने आप पार हो जाएगा। बता दें कि रायबरेली कांग्रेस का गढ़ रहा है, अभी सोनिया गांधी यहां से सांसद हैं और इस बार गांधी परिवार से ही राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं।

अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि शहजादे आज यहां वोट मांगने आए हैं, आप इतने सालों से वोट दे रहे हो, आपको सांसद निधि से कुछ मिला है? उन्होंने पूरा खर्चा किया है, अगर आपको मिला नहीं है तो कहां गया? 70% से ज्यादा सांसद राशि अल्पसंख्यकों में खर्च करने का काम सोनिया गांधी ने किया है।

अमित शाह ने रैली में पूछा कि सोनिया गांधी तथा उनका परिवार कितनी बार रायबरेली आया है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की तबीयत थोड़ी खराब रहती है, लेकिन राहुल बाबा, प्रियंका गांधी कहां रहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां गांधी परिवार से कोई नहीं आता। अमित शाह ने कहा कि मैं बहन प्रियंका जी का भाषण सुन रहा था, बोल रही थीं कि परिवार से वोट मांगने आई हूं।

बात तो सही है, रायबरेली वालों ने वर्षों से गांधी और नेहरू परिवार को जिताया है, लेकिन यहां से चुनकर जाने के बाद सोनिया गांधी और इनका परिवार रायबरेली कितनी बार आया है ?बात तो सही है, रायबरेली वालों ने वर्षों से गांधी और नेहरू परिवार को जिताया है, लेकिन यहां से चुनकर जाने के बाद सोनिया गांधी और इनका परिवार रायबरेली कितनी बार आया है। चलो, सोनिया गांधी की तबियत थोड़ी नादुरुस्त रहती है, लेकिन राहुल बाबा या प्रियंका बहन आई हैं क्या?

अमित शाह ने कहा कि ये गांधी परिवार झूठ बोलने में बड़ा माहिर है। अभी कह रहे हैं कि हम हर महिला को एक लाख रुपया देंगे। उन्होंने कहा, ” मैं अभी अभी तेलंगाना से आया हूं, तेलंगाना चुनाव में उन्होंने कहा था कि हम हर महिला को 15 हजार रुपये देंगे। प्रदेश की महिलाओं ने उन्हें सरकार चुनकर दे दी। 15 हजार क्या, 1,500 रुपये भी नहीं दिए।

Exit mobile version