कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का क़र्ज़ और बिजली का बिल होगा माफ़: प्रियंका
कांग्रेस की नेता और महासचिव प्रियंका गांधी ने आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से यूपी कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा का आगाज किया.
प्रियंका गाँधी ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो उत्तर प्रदेश में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बिजली के बिल भी माफ कर दिए जाएंगे.
बता दें कि प्रियंका गाँधी ने कहा कि ये प्रतिज्ञा यात्रा यूपी के युवाओं के प्रति हमारे दृष्टिकोण और लक्ष्य को दिखाएगी. इससे पहले प्रियंका गांधी युवाओं के लिए स्मार्टफोन और स्नातक पास लड़कियों के लिए स्कूटी देने का चुनावी वादा भी कर चुकी है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि कांग्रेस यूपी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी सीटें महिलाओं को देगी.
ग़ौर तलब है कि प्रियंका गांधी ने बाराबंकी के हरख बाजार से हरी झंडी दिखाकर प्रतिज्ञा यात्रा को रवाना करते हुए सात प्रतिज्ञाएं.भी घोषित की यह यात्रा बाराबंकी, वाराणसी और सहारनपुर से शुरू हुई है.
कांग्रेस ने लीं ये 7 प्रतिज्ञाएं
- टिकटों में महिलाओं की 40 सीट प्रतिशत हिस्सेदारी
- लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी
- किसानों का पूरा कर्जा माफ
- 2500 में गेहूं-धान, 400 पाएगा गन्ना किसान
- बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ
- दूर करेंगे कोरोना की मार परिवार को देंगे 25 हज़ार
- 20 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार
उत्तरप्रदेश की प्रगति की प्रतिज्ञाएं
?टिकटों में महिलाओं की 40 सीट प्रतिशत हिस्सेदारी
?लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी
?किसानों का पूरा कर्जा माफ
?2500 में गेहूं-धान, 400 पाएगा गन्ना किसान
?बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ #कांग्रेस_की_प्रतिज्ञाएँ pic.twitter.com/KUFH148zud
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 23, 2021
यूपी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार को बैठक भी होने वाली है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी.
बता दें कि कांग्रेस प्रियंका गांधी को यूपी चुनाव का चेहरा बनाकर भी पार्टी महिला कार्ड खेलने की कोशिश कर रही है. लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा भी इसी दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है.
यूपी विधानसभा के हालिया कई चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज सात सीटें मिली थीं. लेकिन इस बार कांग्रेस पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.