ISCPress

काश मोदी सरकार ने पुलवामा से पहले लगवाया होता पेगासस तो बच जाती जवानों की जान

काश मोदी सरकार ने पुलवामा से पहले लगवाया होता पेगासस तो बच जाती जवानों की जान

पेगासस जासूसी कांड पर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि काश! ये पेगासस मोदी सरकार ने पुलवामा से पहले लगवाया होता 45 जवानों की जान बच जाती. उनकी शहादत नहीं होती।

बता दें कि आज तक न्यूज चैनल पर पेगासस के मुद्दे पर चल रही डिबेट में शामिल हुए थे जिस डिबेट में एक सवाल के जवाब में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि काश ये पेगासस आपने पुलवामा कांड के वक्त लगवा दिया होता तो आरडीएक्स न आया होता। और हमारे जवानों की जाने बच जाती

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पेगासस लगवाने का एक तो फायदा होता कि देश को मालूम हो गया होता कि आरडीएक्स आया कहां से था?

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ऐ काश!! आपने जासूसी अपनों के ख़िलाफ़ न कराकर दुश्मनों के ख़िलाफ़ कराई होती अगर आपने दुश्मनों के खिलाफ जासूसी करवाई होती तो हम भी आपके साथ खड़े होते !

पवन खेड़ा ने भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से कहा कि काश सरकार ने देश के दुश्मनों की जासूसी की होती तो उरी, पठानकोट, पंपोर, अमरनाथ यात्रा पर हमले नहीं होते; पुलवामा में आरडीएक्स नहीं पहुँच पाता और हमारे 45 जवानों की जान बच जाती। शर्म आनी चाहिए ऐसी सरकार को जो अपने ही देश के नागरिकों की जासूसी विदेशी मदद से करती हो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर करारा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों को पूरी भाजपा अपनी दुश्मन लगती है, पूरी आरएसएस इन्हें अपनी दुश्मन लगती है। इन्हें पूरा देश अपना दुश्मन लगता है। इन्होंने किसी को नहीं छोड़ा, सबकी जासूसी कराई।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह का नारा है, हम दो और हमारे वो.. जो इस्राईल में बैठे हुए हैं। ऐसे देश थोड़े चलता है। आप दो हैं तो पूरा देश आपका है। उन्होंने कहा कि आप पूरे देश को साथ लेकर चलिए। आपने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ पेगासस इस्तेमाल किया, इन्होंने अपने मंत्रियों की भी जासूसी कराई। अपने ही नेताओं की पत्नी की जासूसी कराई. इससे भी शर्मनाक कुछ हो सकता है क्या?

भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से सवाल करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पूछा कि अगर आप कल को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो जाए और कोई आपकी पत्नी की जासूसी कराए तो क्या सही होगा !

ग़ौर तलब है कि कांग्रेस प्रवक्ता का कहना था कि आप जासूसी कराईए इमरान खान की, आप जासूसी कराइए दाउद इब्राहीम की, कौन आपको रोकेगा, लेकिन आप जासूसी करा रहे, अपने ही देश के लोगों की, अपने मंत्रियों की और सीबीआई के डायरेक्टर की। तो ये शर्मनाक बात है

 

Exit mobile version