भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा: आकाश आनंद
बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने पद छिनने के 32 घंटे बाद पहली प्रतिक्रिया दी। गुरुवार सुबह 8.34 बजे X पर लिखा-बहनजी आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे। भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा। आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताकत मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है।
पहली बार चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने उतरे आकाश विरोधियों पर काफी हमलावर दिखे। आकाश का यह अंदाज युवाओं को आकर्षित कर रहा था। लेकिन सीतापुर में हुई रैली के बाद से मायावती ने ब्रेक लगा दिया। 28 अप्रैल को सीतापुर में रैली में आकाश का तेवर कुछ ज्यादा ही आक्रामक नजर आया। उन्होंने मंच से चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा को आतंकियों की पार्टी कह दिया। इसके साथ ही उन्होंने सत्ताधारी पार्टी से सवाल पूछने और काम ना होने पर चप्पल, जूता और लाठी तैयार रखने जैसी टिप्पणी भी कर डाली।
बीएसपी प्रमुख मायावती ने पिछले साल दिसंबर के महीने में आकाश आनन्द को अपना ‘उत्तराधिकारी’ घोषित किया था और उन्हें हटाने का आश्चर्यजनक फैसला उस समय आया जब देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया। मंगलवार रात को मायावती ने आकाश आनंद को अपने ‘उत्तराधिकारी’ और बसपा समन्वयक के दायित्वों से मुक्त कर सबको चौंका दिया। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यह कहा कि पार्टी और आंदोलन के हित में और आनन्द के ‘पूर्ण परिपक्वता’ हासिल करने तक उन्होंने यह निर्णय लिया है।
रिश्ते में मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने आगे लिखा, ‘भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम साँस तक लड़ता रहूँगा। जय भीम, जय भारत।’ गौरतलब है कि मायावती ने आकाश के खिलाफ ऐक्शन लेते हुए अपने उत्तराधिकारी और बसपा के नैशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है।