Site icon ISCPress

हरियाणा के फरीदाबाद में AC फटने से पति, पत्नी और बेटी की मौत

हरियाणा के फरीदाबाद में AC फटने से पति, पत्नी और बेटी की मौत

दिल्ली से सटे फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एसी फटने के कारण लगी आग में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई। दम घुटने से पति सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू कपूर और बेटी सुजान कपूर की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में उनका पालतू कुत्ता भी नहीं बच पाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जिले की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक चार मंजिला बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर एसी (AC) फट गया, जिससे मकान में आग लग गई और पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर धुआं ही धुआं हो गया। इस दौरान दूसरी मंजिल पर सो रहे पति-पत्नी और बेटी की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि एक किशोर की जान बच गई। आग पहली मंजिल पर लगे स्प्लिट एसी में लगी थी, जबकि मृतक दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में सोए हुए थे।

आग के दौरान जब सचिन कपूर का परिवार धुएं में फंस गया तो पड़ोस में रहने वाले मयंक ने सीड़ी का दरवाजा तोड़कर आर्यन की जान बचाई। पड़ोस में रहने वाले मयंक ने जब आग लगी देखी तो उसने पहले बाल्टी से पानी डालकर आग बुझने का प्रयास किया। इसके बाद छत के रास्ते सचिन की बिल्डिंग पर पहुंचा फिर सीढ़ी का दरवाजा तोड़कर आर्यन को निकाला। लेकिन वह सचिन उनकी बेटी और पत्नी को नहीं बचा पाया।

फर्स्ट फ्लोर की मालिक ने उठाया ये सवाल
फर्स्ट फ्लोर की ओनर रितु मलिक ने यह भी सवाल खड़ा किया है कि जब फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई थी, उसके बाद भी करीब 45 से 50 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। इस दौरान तक आग पूरे कमरे में फैल चुकी थी और सारा सामान जल चुका था और उन्हें धुंआ की वजह से सेकंड फ्लोर पर रहने वाले परिवार की भी दम घुटने से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि अगर फायर ब्रिगेड 10 मिनट में भी आ जाती तो शायद उन तीन लोगों की भी जान बचाई जा सकती थी।

घटना से इलाक़े के लोग दहशत में 
इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है। वहीं, मौके पर जाकर जिसने भी इस खौफनाक मंजर को देखा उसकी रूह कांप गई। उधर, अभी दमकल विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version