Site icon ISCPress

झुग्गियों में भीषण आग, कई बच्चों की मौत, दमकल की 30 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

रविवार दोपहर नोएडा के बहलोलपुर में झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। आग थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-63 स्थित बहलोलपुर की झुग्गियों में लगी है। दमकल विभाग की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, बावजूद इसके आग पर काबू नहीं पाया गया। आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई है।

जहां आग लगी है, वहां करीब 12 सौ झुग्गियां बताई जा रही हैं। आग में जलकर दो बच्चों की मौत हो गई है। दोनों बच्चों को उसकी मां सुलाकर काम पर गई थी। तभी यह हादसा हुआ। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पुलिस बल व फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

गौतमबुद्धनगर पुलिस की मीडिया सेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन झोपड़ियों में कबाड़ का सामान रखा होने के कारण आग तीव्र गति से फैल रही है। आसपास के सेक्टरों में धुआं ही धुआं है। चारों तरफ धुएं का गुबार बन गया है।

 

Exit mobile version