कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जोरदार धमाका، बॉम्ब स्काड कि टीम घटनास्थल पहंची
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुक्रवार को एक जोरदार धमाका हुआ है। उस धमाके में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। विस्फोट बेंगलुरु के व्हाइटफिल्ड के रामेश्वरम कैफे में हुआ है। बम धमाके के तुरंत बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना का एक वीडियो वायरल है जिसमें सभी काफी डरे हुए दिख रहे हैं और जान बचाने के लिए भाग रहे हैं।
घटना के तुरंत बाद मौके पर बॉम्ब स्काड पहुंच चुका है और राज्य के गृहमंत्री भी स्थिति का जायला ले रहे हैं। अचानक हुए इस धमाके ने जांच एजेंसियों को परेशान कर दिया है, हर एंगल से जांच की जा रही है।
घटना को लेकर एक चश्मदीद ने कहा कि हमने करीब दोपहर में 1.05 पर तेज धमाके की आवाज सुनी। जब मैं बाहर निकला तो देखा कि कैफे से धुंआ निकल रहा है। हमने खुद पांच से छह लोगों की मदद की थी और उन्हें पास के अस्पताल भेजा। आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी। लेकिन हमने सिर्फ धुंआ देखा, कोई आग नहीं थी।
इसके बाद भाजपा के दो सांसदों ने विस्फोट पर संदेह जताया और बम ब्लास्ट का दावा किया। शाम साढ़े 5 बजे खुद CM सिद्धारमैया ने बताया- यह एक लो इंटेंसिटी का IED ब्लास्ट था। एक शख्स कैफे में बैग छोड़कर गया, जिसके बाद विस्फोट हुआ।
कैफे में धमाके वाली जगह से बैटरी, जला हुआ बैग और कुछ आईडी कार्ड मिले हैं। राज्य के गृहमंत्री ने कहा- धमाका एक सिटिंग एरिया में हुआ, हालांकि वहां कोई सिलेंडर नहीं था। मामले की जांच जारी है। DGP ने कहा कि हमें फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।