ISCPress

गुजरात चुनाव के आखिरी घंटे में भारी गड़बड़ी हुई: कांग्रेस

गुजरात चुनाव के आखिरी घंटे में भारी गड़बड़ी हुई: कांग्रेस

नई दिल्ली, (यूएनआई): कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के आखिरी घंटे में मतदान में भारी गड़बड़ी हुई, इस दौरान इतने वोट पड़े कि उसे इंसान के लिए इतने वोट डालना किसी प्रकार भी संभव नहीं हो सकता। इतने वोट डालना असंभव है। पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भारी गड़बड़ी हुई है और इस गड़बड़ी की वजह से भाजपा को वहां बड़ी जीत मिली है।

गुजरात में दो चरणों में मतदान हुआ और शाम पांच से छह बजे के बीच दूसरे चरण के मतदान में भारी घोटाला हुआ। एक घंटे के दौरान 16 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो कुछ जगहों पर एक मिनट में दो वोट पड़ गए, जो एक इंसान के लिए संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम सभी सीटों पर हुए मतदान का विश्लेषण कर रहे हैं। हमने अपने सभी प्रत्याशियों से भी जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा कि कई विधानसभा क्षेत्रों में एक घंटे के भीतर 11 प्रतिशत या उससे अधिक मतदान दर्ज किया गया है। यह मानवीय रूप से संभव नहीं है। यानी 25 से 30 सेकंड में एक वोट पड़ा और एक मिनट में दो वोट पड़े जो संभव नहीं है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इन सभी घोटालों की जांच होगी और पार्टी को तय करना है कि किस दरवाजे पर जाकर बात करनी है. इस बारे में फैसला होना है और लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें जहां जाना है वहां जाना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस शिकायत को लेकर पहले भी कई बार चुनाव आयोग के पास गई थी, लेकिन न्याय नहीं मिला, इसलिए यह तय करना होगा कि न्याय के लिए किस दरवाजे को खटखटाना है।

Exit mobile version