ISCPress

यह सीन पास कैसे हुआ? ओपेन हाइमर फिल्म में भगवत गीता वाले सीन पर अनुराग ठाकुर हैरान

यह सीन पास कैसे हुआ? ‘ओपेनहाइमर’ फिल्म में भगवत गीता वाले सीन पर अनुराग ठाकुर हैरान

हॉलीवुड फिल्म ‘ओपेनहाइमर‘ इन दिनों सुर्खियों में है। इस फिल्म के एक सीन पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस सीन पर हैरानी जताई है और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) से पूछा है कि यह सीन कैसे पास कर दिया गया? सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने यह सवाल उठाने के साथ ही विवादित फिल्म के सीन को हटाने के भी निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि क्रिस्टोफर नोलन की हालिया रिलीज ‘ओपेनहाइमर’ में एक सीन है जिसमें अभिनेत्री फ्लोरेंस पुघ अंतरंग दृश्यों के दौरान ओपेनहाइमर के अभिनेता स्लेन मर्फी से भगवद गीता का पाठ करने के लिए कहती हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही इस सीन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। इस मामले में कुछ जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

बता दें कि क्रिस्टोफर नोलन की यह फिल्म वैज्ञानिक रॉबर्ट जे ओपेनहाइमर की बायोपिक है। ओपेनहाइमर ही वह शख्स हैं जिन्होंने अमेरिका का पहला परमाणु हथियार विकसित करने में अहम भूमिका निभाई थी. संयुक्त राज्य अमेरिका ने परमाणु हथियार विकसित करने के लिए ओपेनहाइमर की अध्यक्षता में मैनहट्टन परियोजना चलाई। क्रिस्टोफर नोलन को मेमेंटो, द डार्क नाइट राइजेज, डनकर्क, इंटरस्टेलर और इंसेप्शन जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। लोगों को उनकी फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ का भी बेसब्री से इंतजार था। फिल्म ने अकेले भारत में भी तीन दिनों के भीतर 50 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन भगवत गीता दृश्य की टाइमिंग ने भारत में एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।

Exit mobile version