ISCPress

वक़्फ़ बोर्ड में गैर मुस्लिम कैसे शामिल हो सकते हैं?विपक्ष का सवाल

वक़्फ़ बोर्ड में गैर मुस्लिम कैसे शामिल हो सकते हैं?विपक्ष का सवाल

वक़्फ़ बोर्ड विधेयक: केंद्र सरकार ने आज (गुरुवार को) लोकसभा में वक्फ बोर्ड की शक्तियों और उसकी कार्यप्रणाली में संशोधन से जुड़ा बिल पेश कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक पेश कर वक्फ बोर्ड द्वारा किसी भी संपत्ति को ‘वक्फ संपत्ति’ बनाने की शक्तियों पर अंकुश लगाना चाहती है। 2 अगस्त को कैबिनेट ने वक्फ एक्ट में करीब 40 संशोधनों को मंजूरी दी थी। कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी (एससीपी), वायएसआर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और डीएमके सहित विपक्षी दलों ने इस विधेयक का विरोध किया।

वक्फ बोर्डों को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन से संबंधित विधेयक के विरोध में विपक्ष ने अपनी आवाज बुलंद कर दी है। मोदी सरकार के ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024’ और ‘मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024’ का विरोध करते हुए कांग्रेस ने इसे ‘‘असंवैधानिक” बताया है। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारुढ़ भाजपा पर प्रस्तावित वक्फ अधिनियम में संशोधन की आड़ में वक्फ की जमीन बेचने की योजना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह रियल एस्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपना नाम बदलकर ‘भारतीय जमीन पार्टी’ रख लेना चाहिए।

यह बिल सोची समझी साजिश के तहत है
सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा- यह बिल सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है। अन्य धार्मिक बॉडी हैं, उनमें कोई दूसरे धर्म का व्यक्ति शामिल नहीं होता है। अगर आप जिलाधिकारी को सारी शक्तियां दे देंगे तो मैं नहीं कहना चाहता कि एक डीएम ने क्या किया था। बीजेपी हताश और निराश है। अध्यक्ष जी आज विपक्ष के साथ आपके भी अधिकार छीने जा रहे हैं। हम सब को इसके लिए लड़ना होगा। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा- हम संविधान की कसम खाकर संसद पहुंचे हैं। लेकिन सरकार संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम कर रही है। वक्फ बोर्ड देशभर में मस्जिद और दरगाहों का प्रबंधन का काम करता है। आप सुप्रीम कोर्ट तक के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। हम बिल का पुरजोर विरोध करते हैं।

सरकार संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम कर रही है
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा- हम संविधान की कसम खाकर संसद पहुंचे हैं। लेकिन सरकार संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम कर रही है। वक्फ बोर्ड देशभर में मस्जिद और दरगाहों का प्रबंधन का काम करता है। आप सुप्रीम कोर्ट तक के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। हम बिल का पुरजोर विरोध करते हैं। DMK सांसद कनिमोझी ने कहा कि आज संसद के लिए दुखद दिन है, क्योंकि सरकार ऐसा बिल लेकर आई है, जो कि संविधान की मूल भावनाओं के खिलाफ है। वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम कैसे शामिल हो सकते हैं? यह बिल खुले तौर पर अल्पसंख्यक मुस्लिमों के खिलाफ है। एक विशेष समुदाय को टारगेट किया जा रहा है।

जब शिरोमणि कमेटी में सिखों को ऊपर रखा जाता है तो मुस्लिमों के साथ ये भेदभाव क्यों ??
सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि जब शिरोमणि कमेटी में सिखों को ऊपर रखा जाता है तो नए बिल के जरिए मुस्लिमों के साथ ये भेदभाव क्यों किया जा रहा है। हमारी पार्टी वक्फ अधिनियम संसोधन विधेयक का खुलकर विरोध करती है। कांग्रेस ने वक्फ संसोधन बिल का विरोध करते हुए इसे अनुच्छेद 26 के खिलाफ बताया। सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा- यह बिल संविधान पर हमला है और अधिकारियों पर चोक करने जैसा है। बिल संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। मोदी सरकार देश को बांटने का काम कर रही है।

Exit mobile version