ISCPress

दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्रालय ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, हालात पर होगी चर्चा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर आपातकालीन बैठक बुलाई है। अमित शाह ने इस दौरान गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। बैठक में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत जारी है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव और गृह सचिव अजय भल्ला इस उच्च स्तरीय बैठक में मौजूद हैं। इस बैठक में गृह मंत्री को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हुए हंगामों के बारे में जानकारी दी गई। सूत्रों का कहना है कि बैठक में अर्धसैनिक बलों की तैनाती से लेकर सुरक्षा को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। । इसी बीच सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली और उसके सीमावर्ती इलाकों में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के बीच दिल्ली में भड़की इस हिंसा की तमाम बड़े नेताओं ने निंदा की है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुई इस हिंसा में कई सुरक्षाकर्मियों को चोटें आई हैं। कहा जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों को रोकने ले लिये पुलिस ने लाठी चार्ज किया इसके अलावा आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।

रैली के बीच हुई हिंसा पर बयान जारी करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि, ”जिन्होंने हिंसा की है उनसे हमारा कोई लेना देना नहीं है। हिंसा करने वालों से हम खुद को अलग करते हैं। हम हिंसा की निंदा करते हैं।” “दिल्ली में घुसे किसान उनके संगठन के नहीं हैं, भारतीय किसान यूनियन (उग्रहन) और किसान मजदूर समिति हमारे मोर्चा का हिस्सा नहीं हैं, वह अपने फैसले स्वतंत्र तरीके से लेते हैं।”
वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने हिंसा को लेकर दिये गए बयान में कहा कि, ”राजनीतिक पार्टियों के लोग आंदोलन में शामिल होकर गड़बड़ी कर रहे हैं।”

Exit mobile version