विजय रुपाणी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का सोमवार को राजकोट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। बता दें कि पूर्व सीएम रुपाणी का गुरुवार (12 जून) को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) में निधन हो गया था। पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई।
पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देने के लिए अहमदाबाद में जगह-जगह होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को श्रद्धासुमन अर्पित किए जा रहे हैं। पूर्व सीएम विजय रूपाणी का परिवार गांधीनगर स्थित अपने आवास से अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ। पूर्व सीएम का पार्थिव शरीर अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में जल्द ही उन्हें सौंप दिया जाएगा। पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से राजकोट ले जाया जाएगा और दोपहर 2 बजे वहां पहुंच जाएगा। शाम 5 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रविवार को गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी के शव की पहचान हुई। गृहमंत्री अमित शाह, रूपाणी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। कल पीएम मोदी के चीफ सेक्रेटरी पीके मिश्रा ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की।
अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेक ऑफ के महज एक मिनट बाद क्रैश हो गई थी, जिसमें 241 यात्रियों की जान चली गई। मृतकों की पहचान का काम डीएनए मिलान के जरिए किया जा रहा है क्योंकि अधिकतर शव बुरी तरह झुलस चुके हैं। अब तक 32 शवों की डीएनए जांच से पहचान हो चुकी है, जिनमें से 14 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं।

