हिजाब विवाद: छात्राओं को मिली अनुमति, अलग कक्षा में बैठना होगा

हिजाब विवाद: छात्राओं को मिली हिजाब की अनुमति, अलग कक्षा में बैठना होगा

कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं के को हिजाब के साथ कॉलेज में प्रवेश ना दिए जाने की खबरों ने देश भर में सुर्खियां बटोरी हैं।

हिजाब विवाद का अब निपटारा होता प्रतीत हो रहा है। कुंडापुर की सरकारी प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज में छात्राओं को हिजाब के साथ प्रवेश की अनुमति दे दी गई है। हालांकि कहा जा रहा है कि छात्राओं को अलग-अलग कक्षाओं में बैठने के लिए कहा गया है।

उडुपी ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धलिंगप्पा के हवाले से खबर देते हुए एएनआई ने कहा कि कुंडापुर में हालात नियंत्रण में है और हिजाब पहनी हुई छात्राओं को कॉलेजों और परिसर में आने दिया जा रहा है।

बता दें कि उडुपी जिले के कुंडापुर में कई जूनियर कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं को हिजाब के साथ कॉलेज के गेट पर ही रोक दिया गया था। बाद में जब मुस्लिम छात्राएं अपनी कानूनी मांग पर अडिग रही तो दक्षिणपंथी छात्रों का एक गुट भगवा चोला पहन कर आ गया और मुस्लिम छात्राओं के चारों ओर मंडराने लगा जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए थे।

कॉलेज प्राचार्य ने समान ड्रेस कोड के नाम पर मुस्लिम छात्राओं को कॉलेज परिसर में प्रवेश देने से इनकार कर दिया था और हिजाब पहनकर आई मुस्लिम छात्राओं को गेट पर ही रोक दिया था। याद रहे कि कुंडापुर के वेंकटरमन कॉलेज के छात्रों का एक समूह छात्राओं के हिजाब के विरुद्ध भगवा शॉल पहनकर जुलूस निकालते हुए कुंडापुर के पीयू कॉलेज पहुंचा था। इन छात्रों का कहना था कि यदि छात्राओं को हिजाब पहनकर कक्षाओं में आने की इजाजत दी जाएगी तो वह भी भगवा शॉल पहन कर कॉलेज आना शुरू कर देंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुंडापुर के सरकारी पीयू कॉलेज के प्राचार्य ने हिजाब पहनकर आई मुस्लिम छात्राओं को सरकार के आदेश की दुहाई देते हुए कॉलेज परिसर में प्रवेश देने से मना किया लेकिन छात्राओं ने कहा कि वह पहले भी हिजाब पहनकर आती रही हैं।

बता दें कि कर्नाटक भाजपा सरकार की ओर से समान ड्रेस कोर्ट के आदेश के बाद राज्यभर में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहा जा रहा है कि कुंडापुर पीयू कॉलेज में हिजाब पहने छात्राओं को कॉलेज परिसर में आने की अनुमति तो दे दी गई है लेकिन उन्हें अलग-अलग कक्षा में बैठने के लिए कहा गया है।

वहीँ राज्य के शिक्षा मंत्री ने समान वर्दी संहिता का पालन न करने वाली छात्राओं को अन्य विकल्प तलाशने की बात कही है। शिक्षा मंत्री ने कहा जिस प्रकार सेना में नियमों का पालन किया जाता है वैसे ही यहां भी किया जाता है। जो उसका पालन नहीं करना चाहते हैं उनके लिए विकल्प खुले हैं।

popular post

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार रात बड़ा धमाका, 9 लोगों की मौत, 32 घायल

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार रात बड़ा धमाका, 9 लोगों की मौत, 32 घायल जम्मू-कश्मीर

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *