ISCPress

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के सहयोगियों के घर पड़ा छापा, करोड़ों का कैश बरामद

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के सहयोगियों के घर पड़ा छापा, करोड़ों का कैश बरामद

दावा किया जा रहा है कि प्रकाश ज्वैलर के यहां 2.23 करोड़ कैश मिला। जबकि एक और सहयोगी वैभव जैन के यहां  41.5 लाख कैश 133 सोने के सिक्के मिले।

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके साथियों के यहां ईडी ने छापेमारी की थी जिसमे ईडी ने करोड़ों रुपये का कैश और आभूषण बरामद करने का दावा किया है। ईडी ने सात अलग अलग ठिकानों पर ये छापे मारे जिस के दावा किया जा रहा है कि इसमें प्रकाश ज्वैलर के यहां 2.23 करोड़ कैश मिला जबकि एक दूसरे सहयोगी वैभव जैन के यहां  41.5 लाख कैश 133 सोने के सिक्के मिले। जबकि जीएस मथारू के यहां 20 लाख रुपये कैश मिला है।  ईडी के मुताबिक, छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं। साथ ही कुल 2.85 करोड़ रुपये नकद और 133 सोने के सिक्के मिले हैं जिनका वजन 1.80 किलो के करीब है जिनके स्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

ईडी ने मंगलवार को मनी लांड्रिंग के कानून के तहत सात अलग-अलग लोगों के घर छापेमारी की थी। यह छापेमारी सत्येंद्र जैन-पूनम जैन और उनके सहयोगी और मामले से जुड़े लोगों के यहां यह कार्रवाई की थी। इनमें प्रमुखतया अंकुश जैन, वैभव जैन, नवीन जैन और सिद्धार्थ जैन शामिल हैं। इसके अलावा जीएस मथारू भी और कुछ अन्य के यहां भी ये कार्रवाई की गई। जांच मे पता चला कि मैसर्स लाला शेर सिंह जीवन विज्ञान ट्रस्ट के एक सहयोगी सदस्य ने संपत्ति को अलग करने और जब्ती की प्रक्रिया को विफल करने के लिए सत्येंद्र कुमार जैन के स्वामित्व वाली कंपनी से अपने सहयोगियों के परिवार के सदस्यों को भूमि हस्तांतरण के लिए आवास प्रविष्टियां प्रदान की थीं। तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड भी मिले हैं जिनको ईडी ने अपने क़ब्ज़े मे ले लिया है।

बता दें अभी हाल ही में आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लांड्रिंग के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया था जिस पर आम आदमी पार्टी के पर्मुख अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह पुरा मामला फर्जी है इस मे किसी भी तरह की सच्चाई नही पाई जाती है। यह सब हमारी पार्टी की छवी खराब करने के लिए हमरे लोगो को फसया जा रहा है ।

 

Exit mobile version