ISCPress

हरियाणा के मंत्री का बयान लोकतंत्र के लिए टूलकिट से भी अधिक खतरनाक : शशि थरूर

टूलकिट मामले में गिरफ्तार एक्टिविस्ट दिशा रवि पर ट्वीट करते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने समूल विनाश की बता कही थी जिस पर खूब बवाल हुआ। विज के ट्वीट को लेकर ट्विटर पर रिपोर्ट कर दी गई। रिपोर्ट करने वालों ने सामग्री को ट्विटर से हटाने की मांग की। अब कांग्रेस नेता शशि थरूर भी इस मामले में कूद पड़े और टूलकिट से ज्यादा विज के बयान से लोकतंत्र को खतरा बताय

अपने अटपटे बयानों के लिए समय समय पर सुर्ख़ियों में रहने वाले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट करते हुए कहा कि देशद्रोह का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश किया जाना चाहिए, चाहे वो दिशा रवि हो या कोई और। मैं ये नहीं कहता कि सरकार की नीतियों का विरोध करना अपराध है। प्रजातंत्र है और किसी भी मुद्दे पर कोई भी विरोध कर सकता है। लेकिन विरोध करने के लिए विदेशी शक्तियों के साथ सांठगांठ करना देशद्रोह की श्रेणी में आता है। विज ने कहा कि अगर हम इस पर तुरंत रोक नहीं लगाएंगे और कार्रवाई नहीं करेंगे तो ये एक छुआछूत की बीमारी की तरह फैलती जाती है।

यह देश के लिए हितकारी नहीं है। इसलिए इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और जो लोग ऐसे लोगों का समर्थन करते हैं राष्ट्र को ऐसे लोगों को भी पहचानना चाहिए। फिर चाहे वो प्रियंका गांधी हो, राहुल गांधी हो या केजरीवाल। ये देशद्रोह के लिए लोगों को उकसा रहे हैं। इनका मकसद क्या है, ये भी पहचानना चाहिए। ऐसे लोगों की भरपूर निंदा, तिरस्कार देश में करना चाहिए।

अनिल विज के इस ट्वीट पर खूब हंगामा हुआ। कांग्रेस नेता शशि थरूर बोले कि टूलकिट से ज्यादा लोकतंत्र को ऐसे बयान से खतरा है। ट्विटर ने भी ट्वीट हटाने को लेकर की गई रिपोर्ट की जांच की। हालांकि उसके बाद बताया गया कि ट्विटर रूल्स और जर्मन कानून के तहत ट्वीट में हटाने वाली कोई सामग्री नहीं है। इसलिए रिपोर्ट पर हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते।

 

Exit mobile version