ISCPress

हरियाणा: जेजेपी-एएसपी ने घोषणापत्र में युवाओं को हर महीने 11 हजार देने का वाद किया

हरियाणा: जेजेपी-एएसपी ने घोषणापत्र में युवाओं को हर महीने 11 हजार देने का वाद किया

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) एवं आजाद समाज पार्टी, कांशीराम (ASP) ने अपने गठबंधन का घोषणा पत्र जारी किया है। सिरसा से जारी किए गए घोषणा पत्र को JJP-ASP ने ‘जनसेवा पत्र’ नाम दिया है। बीजेपी और कांग्रेस की ओर से घोषणा पत्र जारी करने के बाद जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने रविवार को अपने मेनिफेस्टो के नाम से जारी किया। सिरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने जनसेवा पत्र जारी किया। इसमें बेरोजागर युवाओं को 11 हजार हर महीने देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही कई वादों की झड़ी लगाई गई है।

जनता जननायक पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के दौरान करवाए गए विकास कार्यों का भी लोगों को हिसाब दिया। उन्होंने कहा कि गठबंधन में रहते उन्होंने कई अहम परियोजनाओं को पूरा करवाया। इस दौरान आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के साथ घोषणा पत्र जारी किया।

घोषणापत्र में किए गए मुख्य वादे
1-हरियाणा में पैदा होने वाली हर फसल का हर दाना सरकार एमएसपी पर खरीदेगी.
2-फसल खराब होने पर 25 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा।
3-किसानों के लिए ‘जननायक फसल सुरक्षा स्कीम’ शुरू की जाएगी।
4-किसान के ट्रैक्टर खरीद पर लोन के लिए जमीन की शर्त को हटाया जाएगा।
5-बेरोजगार युवा को 11000 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
6-ग्रामीण बच्चों को नौकरी और उच्च शिक्षा के दाखिले के में 5 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे।
7-अग्निवीर योद्धाओं के लिए उच्च शिक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।
8-फिल्म निर्माण, रंगमंच और कला को बढ़ावा देने के लिए हिसार में आधुनिक फिल्म सिटी बनाई जाएगी।
9-एक लाख महिलाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
10-फतेहाबाद में फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी का अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा।
11-भिवानी को एजुकेशन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
12-प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए योग्य युवाओं को कोचिंग के लिए 20 हजारों रुपए दिए जाएंगे।
13-हरियाणा के हर गांव में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी।
14-ट्रैक्टर की तर्ज पर टू व्हीलर की खरीद को टैक्स फ्री किया जाएगा।
15-गरीब परिवार के युवाओं को अपने व्यवसाय के लिए तीन लाख रुपए ब्याज मुक्त बिना गारंटी के ऋण दिया जाएगा।
16-हर जिले में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जाएंगे, इससे हर जिले में एक लाख युवाओं को रोजगार मिल पाएगा।
17-यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
18-अशक्त और दिव्यांगों के लिए तीन प्रतिशत आरक्षण और गृह जिलों में ही नियुक्ति।
19-गर्भवती महिलाओं के लिए प्यारी बेबे योजना होगी शुरू, पांच हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
20-सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक पदों पर 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण।
21-हरियाणा कौशल रोजगार निगम में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण।
22-कोआपरेटिव डिपार्टमेंट के स्टोर के आवंटन में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण।
23-जिला अदालतों के कर्मचारियों में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
24-आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स को 21 हजार प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
24-हर सब-डिविजन में अंबेडकर छात्रावास बनाए जाएंगे।
25-अंबेडकर आवास योजना शुरू कर बीपीएल और एससी, बीसी परिवारों को 100-100 गज के प्लाट और निर्माण राशि दी जाएगी।
26-ग्रुप ए और बी नौकरियों में बीसी को 27 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी, जिनमें ए वर्ग को 16 और बी वर्ग को 11 प्रतिशत स्थान मिलेगा।
27-हर ब्लॉक स्तर पर मोबाइल डिस्पेंसरी की शुरुआत होगी और हर गांव में जेनेरिक दवाइयों की दुकान खोली जाएगी।
28-गुरुग्राम में प्रदेश के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की विशेष बेंच बनाई जाएगी।

Exit mobile version