ISCPress

हरियाणा: प्रवासी मज़दूरों के वेतन के लिए आवाज़ उठाने वाली 24 वर्षीय महिला को जेल में डाला

24 साल की नवदीप कौर ने पिछले दिनों हरियाणा में कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया (केआईए) के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने की वजह थी वजह से गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया है

वजह ये थी कि केआईए ने प्रवासी मज़दूरों के वेतन को बहुत दिनों से नहीं दिया था जिस पर नवदीप कौर ने आवाज़ उठाई तो उनको जेल में डाल दिया गया

पिछले 11 दिनों से नवदीप कौर जेल में बंद हैं जिन पर हरियाणा पुलिस ने धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं.

बता दें कि नवदीप कौर मूल रूप से पंजाब की रहने वाली हैं, लेकिन वे केआईए में काम करती थीं. एफआईआर
में कहा गया है कि वे कथित रूप से अवैध धन वसूली का काम कर रही थीं और जब पुलिस अधिकारियों की एक टीम उनके पास पहुंची तो पुलिसवालों पर लाठियों से हमला किया गया.

पुलिस ने ये भी आरोप लगाया है कि इस हमले में कई पुलिसवाले घायल हो गए थे. 12 जनवरी को पुलिस ने कौर को अरेस्ट कर लिया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले की अगली सुनवाई कल 25 जनवरी को होगी

Exit mobile version