ISCPress

हरभजन सिंह जाएंगे राज्यसभा, चड्ढा और संदीप भी फाइनल, दो नामों पर मंथन

हरभजन सिंह जाएंगे राज्यसभा, चड्ढा और संदीप भी फाइनल, दो नामों पर मंथन

पंजाब में आम आदमी की सरकार के गठन के साथ ही राज्यसभा में भी इस पार्टी की हैसियत और प्रभाव बढ़ने वाला है। आम आदमी पार्टी पंजाब में धमाकेदार जीत के बाद अब राज्यसभा में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। पंजाब में राज्यसभा की 5 सीटें हैं जिन पर 31 मार्च को मतदान होना है, वहीँ नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 मार्च सोमवार तक है।

आम आदमी पार्टी सोमवार तक अपने पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। कहा जा रहा है कि पंजाब से इस बार राज्यसभा में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी भी आम आदमी पार्टी की ओर से नजर आ सकते हैं। पंजाब से आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा में जिन लोगों को भेजने की तैयारी चल रही है उनमें दिल्ली से विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा अरविंद केजरीवाल के विश्वस्त सहयोगी राघव चड्ढा का नाम सबसे ऊपर है।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत का इनाम राघव चड्ढा को मिल सकता है। टर्बनेटर के नाम से मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह को भी आम आदमी पार्टी राज्यसभा भेज सकती है। आईआईटी दिल्ली के संदीप पार्टी की ओर से राज्यसभा पहुंच सकते हैं। हरियाणा और गुजरात पर नजरे जमाए आम आदमी पार्टी अपनी रणनीति के तहत इन दोनों राज्यों को ध्यान में रखते हुए भी अपने उम्मीदवार चुन सकती है।

कांग्रेस के पूर्व नेता जगमोहन कंग का नाम भी पंजाब से राज्यसभा के लिए चल रहा था लेकिन आम आदमी पार्टी का एक धड़ा उनके नाम पर सहमत नहीं है अतः अब सबकी नजरें सोमवार को पार्टी की ओर से होने वाले ऐलान पर जमी हुई हैं। रविवार को पार्टी के सभी विधायकों से दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बात करते हुए स्पष्ट संदेश दिया है।

कहा जा रहा है कि पंजाब की पांचों सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आसानी से जीत दर्ज कर लेंगे। पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 सदस्यीय सदन के लिए आम आदमी पार्टी ने 92 सीटें हासिल करते हुए प्रचंड बहुमत हासिल किया था वहीँ कांग्रेस को सत्ता से हाथ धोना पड़ा और पुरानी पार्टी अकाली दल को भी आम आदमी पार्टी की आंधी में चारों खाने चित होना पड़ा था।

Exit mobile version