गुजरात कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री के क्षेत्र में 12.3% फर्जी वोटर मिलने का दावा
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य में बड़े पैमाने पर वोट चोरी का आरोप लगाया। चावड़ा ने दावा किया एक विधानसभा क्षेत्र के डेटा की प्राथमिक जांच में 12.3% फर्जी मतदाता पाए गए। उन्होंने कहा कि इस आधार पर पूरे राज्य में 62 लाख से ज्यादा मतदाता फर्जी हो सकते हैं। चावड़ा ने बीजेपी पर संदिग्ध, फर्जी और ‘डुप्लीकेट’ मतदाताओं के जरिये ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाते हुए कहा कि 182 सीटों की सभी मतदाता सूचियों की जांच की जाएगी।
गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावडा ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी ने नवसारी लोकसभा सीट अंतर्गत आने वाली चोर्यासी विधानसभा सीट की मतदाता सूची की जांच शुरू की है, जिसका प्रतिनिधित्व गुजरात बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल करते हैं और जांच में बड़े पैमाने पर “वोट चोरी” का मामला सामने आया है।
अमित चावड़ा ने कहा, ‘‘मतदाता सूचियां लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव हैं और अगर उसमें गड़बड़ी होती है, तो इसका मतलब है कि लोकतंत्र खतरे में है। हमने पूरे राज्य की मतदाता सूचियों की जांच करने का निर्णय लिया है, जिसकी शुरुआत चोर्यासी विधानसभा क्षेत्र से की गई है। गुजरात में एक ही व्यक्ति कई बार मतदान करता है, जिसकी वजह से पूरा चुनाव परिणाम प्रभावित हो जाता है।’’
चावडा ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने जनता के वोट चुराने की साजिश रचने वालों को बेनकाब करने का फैसला किया है और 2027 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव तक हम राज्य के हर घर तक पहुंचेंगे।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी ने चोर्यासी विधानसभा सीट को इसलिए चुना क्योंकि यह सी. आर. पाटिल की लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है, जहां से वह रिकॉर्ड मतों से जीतते रहे हैं।
कांग्रेस नेता चावड़ा के अनुसार, चोर्यासी के लगभग छह लाख मतदाताओं में से, पार्टी ने 40 प्रतिशत यानी लगभग 2.40 लाख मतदाताओं की जांच की और पाया कि उनमें से 30 प्रतिशत से अधिक मतदाता या तो ‘डुप्लीकेट’ थे, फर्जी थे या फिर उनका अस्तित्व ही नहीं था। उनके नाम, उम्र, उपनाम, तस्वीर और मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) ने संदेह पैदा किया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह उस विधानसभा क्षेत्र से है जो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री की लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है, जो लगातार रिकॉर्ड अंतर से चुनाव जीतते रहे हैं। हमने बीजेपी के एक बड़े नेता द्वारा की गई चोरी का पर्दाफाश किया है। और यह 100 प्रतिशत प्रमाण के साथ कहा जा सकता है कि वहां लाखों की चोरी हुई है। इसका मतलब है कि यह व्यवस्था पूरे गुजरात में जारी है।’’ चावड़ा ने दावा किया कि राज्य में लगभग 62 लाख वोट की चोरी हुई है।

