ISCPress

सरकार की किसानो से बातचीत जारी अभी नहीं बन पाई है कोई सहमति

कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ पिछले पचास दिन से किसान दिल्ली पंजाब बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं किसान आंदोलन के साथ आज सरकार फिर बातचीत हो रही है।

केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच नौवें दौर की बातचीत जारी है।  सुप्रीम कोर्ट द्वारा विशेषज्ञ कमेटी को लेकर जारी विवाद के बीच आज ये बैठक हो रही है। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के मुताबिक अब तक किसी भी प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पाई है। फिलहाल लंच ब्रेक के बाद किसानों और सरकार के बीच बातचीत दोबारा चल रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले सरकार और किसान संगठनों के बीच आठ दौर की बातचीत हो चुकी है। आठ जनवरी को आठवें दौर की वार्ता में भी कोई हल नहीं निकल सका था। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार खुले मन से बैठक में शामिल होगी और किसानों की शंकाओं को दूर करेगी।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा है कि सरकार और किसानों के बीच तीनों कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए चल रही बैठक में लंच तक किसी भी प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पाई है। ब्रेक के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) गारंटी अधिनियम पर चर्चा की जाएगी।

 

Exit mobile version