ISCPress

गोवा , भाजपा मनोहर पर्रिकर के बेटे के तेवरों से चिंतित

गोवा , भाजपा मनोहर पर्रिकर के बेटे के तेवरों से चिंतित भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब और गोवा तक कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।

गोवा में भाजपा के पूर्व दिग्गज नेता दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे भाजपा के लिए चिंता का कारण बने हुए है। उत्तर प्रदेश की ही तरह गोवा में भी भाजपा नेताओं के बीच इस्तीफों का दौर है। गोवा में भी यूपी के साथ चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के लिए बीजेपी विधायकों का इस्तीफा तो मुसीबत बना हुआ था अब गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे के बग़ावती तेवर भी भाजपा के लिए चिंता जनक बन चुके है।

दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने विधानसभा चुनाव में राजधानी पणजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का इरादा कर लिया है। उत्पल के क़रीबी लोगों के अनुसार भाजपा उत्पल को टिकट भी नहीं देती है तब भी उत्पल आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने का मन बना चुके हैं।

अपने पिता मनोहर पर्रिकर की सीट रहे पणजी में उत्पल ने घर-घर जाकर प्रचार करना शुरु कर दिया है। 2019 में मनोहर पर्रिकर के देहांत के बाद इस सीट से भाजपा ने सिद्धार्थ श्रीपाद को उम्मीदवार बनाया था जो कांग्रेस के बाबुश मोनसेरेट से हार गए थे। 2019 भाजपा से यह सीट जीतने वाले कांग्रेस के बाबुश मोनसेरेट हालांकि बाद में कांग्रेस के 10 अन्य विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे।

अब बाबुश मोनसेरेट यह सीट छोड़ने के मूड में नहीं हैं जबकि उत्पल भी अपने पिता मनोहर पर्रिकर की सीट रहे पणजी से चुनाव लड़ने का पक्का इरादा बना चुके हैं और वह अपने इस इरादे से बाज़ आने वाले नहीं है तथा वह घर घर जाकर प्रचार अभियान भी शुरू कर चुके हैं।

वहीँ भाजपा को कई दर सताये जा रहे है। बीजेपी को डर है कि कहीं बाबुश से यह सीट उत्पल को दी गई, तो पार्टी के लिए मुसीबत बन सकती है। दरअसल, बाबुश पणजी से विधायक हैं। उनकी पत्नी तालेगांव से विधायक हैं। उनके बेटे पणजी के मेयर हैं। इतना ही नहीं बाबुश का असर आसपास की 5-6 विधानसभा सीटों पर हैं।

वहीँ भाजपा गोवा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस के बयान ने भी इस सीट से उम्मीदवारों की घोषणा दिलचस्प कर दी है। फडणवीस ने उत्पल की संभावित उम्मीदवारी पर कहा है कि,पार्टी किसी को सिर्फ इसलिए टिकट नहीं दे सकती,क्योंकि वह एक नेता का बेटा है।

Exit mobile version