ISCPress

गाजियाबाद: इंदिरापुरम में लगी भीषण आग,100 गाय जल कर मरी

गाजियाबाद: इंदिरापुरम में लगी भीषण आग,100 गाय जल कर मरी

यूपी के गाज़ियाबाद शहर के इंदिरापुरम इलाके में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ यहाँ एक स्लम इलाके में बनी झुग्गियों में भीषण आग लग गई बस्ती के नजदीक ही स्थिति एक गोशले को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया इस भीषण आग में 100 से ज्यादा गायों की जलकर मरने की खबर है।

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के इंदिरापुरम सोमवार को बड़ा हादसा हो गया । यहां के स्लम इलाके में बनी झुग्गियों में भीषण आग लग गई । इस भीषण आग ने बस्ती के पास ही स्थित एक गोशाले को अपनी चपेट में ले लिया। जिस में 100 से ज्यादा गायों की जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। गौसेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि कबाड़ में आग लगने के कारण 100 से ज्यादा मौत हो गई सभी गाय बना दुध देने वली नही थी ।
वहीं दूसरी ओर इलाके में अफृ तफरी का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलने पर डीएम राकेश कुमार सिंह उनके कार्यवाहक एसएसपी मुनीराज घटना स्थल पर पहुंचे ।
खबरों के अनुसार आग लगने का कारण झुगियों के आसपास पड़ा कूड़ा बताय जा रहा है । एक छोटी सी चिंगारी बरह्ते। भीषण आग में बदल गई और पुरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया। पूरे इलाके में धुंआ ही धुंआ फैल गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए तुरंत पानी डालना शुरू कर दिया था लेकिन तेज हवा चलने की वजह से आग और बढ़ती चली गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची
जिन लोगों में घरों में आग लगी है उन में हाहाकार मचा हुआ है। पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ।
हो सके खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि भीषण आग की चपेट में दो की नौकरी आ गई झुग्गी झोपड़ी आ गई जिसमें रखे घरेलू सिलेंडर एक-एक करके हट गए देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया फिलहाल दरमियां करने का प्रयास कर रहे हैं होने के कारण होने के कारण

Exit mobile version