ISCPress

कांग्रेस पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाते कर गौरव वल्लभ बीजेपी में शामिल

कांग्रेस पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाते कर गौरव वल्लभ बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली: कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ बीजेपी में शामिल हो गए। उन्हे भाजपा केन्द्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने का कारण भी बताया। गौरव वल्लभ अपने पत्र में लिखा वह कतई सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकते हैं। इसलिए वह कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज गए पत्र में लिखा, मैं भावुक हूं, मन व्यथित है। काफी कुछ कहना चाहता हूं, लिखना चाहता हूं, बताना चाहता हूं। लेकिन, मेरे संस्कार ऐसा कुछ भी कहने से मना करते हैं, जिससे दूसरों को कष्ट पहुंचे। फिर भी मैं आज अपनी बातों को आपके सामने रख रहा हूं। क्योंकि मुझे लगता है कि सच को छुपाना भी अपराध है और मैं अपराध का भागी नहीं बनना चाहता।

गौरव वल्लभ राजस्थान के उदयपुर और झारखंड के जमशेदपुर से विधान सभा का चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि, दोनों जगहों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। राजनीति में आने से पहले गौरव वल्लभ चार्टर्ड अकाउंटेंट और इकोनामिक्स के प्रोफेसर रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता लगातार कांग्रेस को‌‌ अलविदा कह रहे हैं। साल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है।

Exit mobile version