ISCPress

गौ रक्षकों को अफसोस कि, उन्होंने एक ब्राह्मण, आर्यन मिश्रा का हत्या कर दी

गौ रक्षकों को अफसोस कि, उन्होंने एक ब्राह्मण, आर्यन मिश्रा का हत्या कर दी

हरियाणा: गाय का तस्कर समझ कर जिस आर्यन मिश्रा को गौ रक्षकों ने 23 अगस्त को मार डाला था, उसके पिता सयानंद मिश्रा ने जेल में उन गौ रक्षकों से मुलाकात की। सयानंद मिश्रा ने पुलिस से बार-बार अनुरोध किया था कि वे एक बार अपने बेटे के हत्यारों से मिलना चाहते हैं क्योंकि पहले वे यही समझते रहे थे कि यह मामला कॉलेज की किसी दुश्मनी का है या और कोई बात है। उनके वहम-गुमान में भी नहीं था कि उनके बेटे को गौ रक्षकों ने तथाकथित गौ रक्षा के नाम पर पीछा करके मार डाला है। पुलिस ने अपनी जांच के दौरान बताया कि मामला गौ रक्षा से जुड़ा लग रहा है। इसी कारण सयानंद मिश्रा ने फरीदाबाद पुलिस से अपील की थी कि उन्हें एक बार जेल में अपने बेटे के हत्यारों से मिलने दिया जाए।

सयानंद मिश्रा ने बताया कि जैसे ही वे जेल में उन गौ रक्षकों से मिले, तो वे सभी रोने लगे और माफी मांगने लगे कि उनसे ‘ब्राह्मण हत्या’ का पाप हो गया है। ‘द प्रिंट’ की खबर के अनुसार, इस वारदात के मास्टरमाइंड अनिल कौशिक उनके पैरों में गिर गया और नाक रगड़ कर माफी मांगने लगा। उसने कहा कि उसने कार में बैठे लोगों को गाय के तस्कर और मुसलमान समझा था। इसी वजह से उन पर गोलियां चलाई गईं।

सयानंद मिश्रा ने यह सुनते ही कहा कि तुम्हें गोली चलाने या कानून अपने हाथ में लेने का हक किसने दिया? अगर वे वास्तव में गाय की तस्करी कर भी रहे थे, तो तुम्हें पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी। सिर्फ गाय के नाम पर तुम लोग किसी भी मुसलमान को मार दोगे? यह कैसी गौ रक्षा है कि तुम निर्दोषों को मारने से भी नहीं डरते और अब इतनी ढिठाई से कह रहे हो कि वे मुसलमान लगे, इसलिए मार डाला!

सयानंद मिश्रा वहां कुछ देर तक रुके और फिर बाहर निकल गए। उन्होंने बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपने बेटे के लिए न्याय की मांग करता हूं क्योंकि उसका कोई कसूर नहीं था। वह तो सिर्फ एक साधारण छात्र था। इसी घटना से जुड़ा आर्यन मिश्रा की मां का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुलकर मुसलमानों का समर्थन कर रही हैं।

वे वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि गौ रक्षा के नाम पर देश में मुसलमानों के खिलाफ जो नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है, उसी का असर है कि मेरा बेटा इसका शिकार हो गया। वे आगे कहती हैं कि गौ रक्षक यह कह रहे हैं कि उन्होंने मुसलमान समझकर गोली मारी। तो क्या मुसलमानों को निशाना बनाना खेल है? तुम लोग मुसलमानों को गोली क्यों मारोगे? वे हमारे भाई हैं, इस देश के नागरिक हैं और वे भी हमारी रक्षा करते हैं। उन्होंने अपील की कि नफरत का यह कारोबार अब बंद होना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से निर्दोष जानें जा रही हैं।

Exit mobile version