ISCPress

उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन मामले के आरोपी पर लगेगा गैंगस्टर ऐक्ट,

उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन मामले के आरोपी पर लगेगा गैंगस्टर ऐक्ट, मुख्यमंत्री योगी का आदेश

धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पकड़े गए मोहम्मद उमर गौतम और जहांगीर आलम पर गैंगस्टर ऐक्ट लगाया जाएगा, साथ ही दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ रासुका के तहत कार्यवाही की जाएगी।

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ़ से इसके निर्देश दे दिए गए हैं, पुलिस के अनुसार धर्म परिवर्तन का पूरा काम दिल्ली के जामिया नगर से कंट्रोल किया गया है।

सूत्रों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ अब इस मामले पर NIA भी अपनी निगाहें जमाए हुए है, धर्म परिवर्तन के लिए विदेशों से हो रही फंडिंग की बात सामने आने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियां मुस्तैद हो गई हैं।

फ़िलहाल अभी दोनों आरोपियों से ATS की टीम पूछताछ कर रही है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि बहुत जल्द केंद्रीय जांच एजेंसियां भी इस मामले को संज्ञान में लेंगी।

ऐसा कहा जा रहा है कि इस मामले में उत्तर प्रदेश समेत 6 और राज्यों के बच्चों को शिकार बनाया गया है, नोएडा में जहां धर्म परिवर्तन के लिए शिकार बनाया गया उसमें उत्तर प्रदेश के बच्चों के साथ हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के छात्र भी शामिल हैं, अब ATS की एक टीम नोएडा पुलिस की मदद से स्कूल के लोगों से भी प्रश्न कर रही है।

आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पिछले साल ही धर्म परिवर्तन को लेकर क़ानून बनाया था, उसके लागू होने के बाद यह पहला मामला इस तरह का सामने आया है, ऐसे में तमाम जांच एजेंसियां किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती, इस पूरे प्रकरण में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version