Site icon ISCPress

पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा हज के लिए मक्का रवाना

पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा हज के लिए मक्का रवाना

नई दिल्ली, 09 जून: भारत की पूर्व प्रसिद्ध टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने हज के फर्ज को अदा करने के लिए रवाना होने की घोषणा कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, सानिया मिर्जा ने आज सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि मैं हज पर जा रही हूँ और एक बेहतर इंसान के रूप में वापस आने की उम्मीद करती हूँ। सानिया मिर्जा ने अपनी रवाना होने के बारे में फिलहाल कुछ नहीं बताया।

सोशल मीडिया पर लिखे गए संदेश में सानिया मिर्जा ने सभी लोगों से विनम्रता के साथ अपनी किसी भी गलती और कमी के लिए माफी मांगी है। उन्होंने लिखा है कि मुझे उम्मीद है कि अल्लाह तआला मेरी दुआओं को स्वीकार करेगा और मुझे अच्छे और सही रास्ते पर चलाएगा।

सानिया मिर्जा ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा है कि मैं बहुत खुशनसीब और बेहद आभारी हूँ, कृपया मुझे अपनी दुआओं में याद रखें। मुझे उम्मीद है कि मैं मजबूत ईमान और एक बेहतर इंसान के रूप में वापस आऊँगी।

मिर्जा ने आगे लिखा, “मैं बहुत खुशनसीब हूँ, कृपया मुझे अपनी शुभकामनाओं में याद रखें। मैं जीवन के एक बहुत ही खास सफर की शुरुआत कर रही हूँ। मुझे उम्मीद है कि मैं एक अच्छे दिल और मजबूत ईमान के साथ एक बेहतर इंसान बनकर उभरूंगी।”

बता दें कि इससे पहले सानिया मिर्जा उमराह अदा कर चुकी हैं। पिछले साल टेनिस से रिटायरमेंट के बाद सानिया ने अपने करीबी लोगों के साथ उमराह अदा किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा की थीं जिनमें उनके माता-पिता, बहन और उनका बेटा नजर आ रहे थे। उन्होंने कैप्शन लिखा, “अल्हम्दुलिल्लाह। अल्लाह हमारी दुआओं को स्वीकार करे।”

Exit mobile version