Site icon ISCPress

कोविड काल के बाद पहली बार अमेरिका जाने वाले भारतीयों की संख्या में गिरावट

Participants wave U.S and Indian flags along Madison Avenue during the annual India Day Parade, celebrating India's Independence from the British Empire in 1947, In New York, NY, August 18, 2019. (Photo by Anthony Behar/Sipa USA)(Sipa via AP Images)

कोविड काल के बाद पहली बार अमेरिका जाने वाले भारतीयों की संख्या में गिरावट

जून 2025 में अमेरिका जाने वाले भारतीयों की संख्या में गिरावट आई। ऐसा इस सहस्राब्दी में कोविड काल को छोड़कर पहली बार हुआ है। यूएस कॉमर्स डिपार्टमेंट के आंकड़ें बताते हैं कि पिछले साल जून की तुलना में इस साल भारत से अमेरिका जाने वाले यात्रियों की संख्या में 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। यह भारी गिरावट ट्रंप की वीजा निति और सख्त नियमों के कारण हुई है।

यूएस कॉमर्स डिपार्टमेंट के नेशनल ट्रैवल एंड टूरिज्म ऑफिस के अनुसार, जून में 2.1 लाख भारतीय अमेरिका गए, जो पिछले साल के 2.3 लाख से 8 प्रतिशत कम है। जुलाई के शुरुआती आंकड़े भी पिछले साल के मुकाबले 5.5 प्रतिशत की गिरावट दिखाते हैं। सिर्फ भारत से ही नहीं अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में कमी आ रही है।

ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप की वीजा नीति का असर दिखना शुरू हो गया है। इसे अमेरिका के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। वीजा मिलने में देरी और सख्त नियमों के कारण छात्रों को परेशानी हो रही है।

अमेरिका जाने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों में भारत चौथे नंबर पर है। दूसरे और तीसरे नंबर पर मेक्सिको और कनाडा हैं, हालांकि उनकी सीमाएं अमेरिका से मिलती हैं, इसलिए भारत दूसरा सबसे बड़ा विदेशी स्रोत है। पहले नंबर पर यूके है। NTTO के अनुसार, इन टॉप पांच देशों (ब्राजील पांचवें नंबर पर है) से जून में 59.4 प्रतिशत पर्यटक आए।

ट्रैवल इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि अभी यह कहना मुश्किल है कि भारतीयों की संख्या में कमी क्यों आई। हालांकि उन्होंने अनुमान व्यक्त किया कि यह डोनाल्ड ट्रंप की वीजा नीति का असर हो सकता है। अमेरिका ज्यादातर 10 साल की वैलिडिटी वाले B1/B2 वीजा देता है। जिनके पास पहले से वीजा है, वे यात्रा कर सकते हैं लेकिन नए वीजा मिलने में दिक्कत होने पर असर दिख सकता है।

एक ट्रैवल एजेंट ने कहा, कॉलेज में एडमिशन मिलने के बाद भी वीजा मिलने में देरी हो रही है। इसका असर छात्रों पर दिख रहा है। पहले, अमेरिका जाने वाले भारतीयों में दोस्त और रिश्तेदारों से मिलने वाले, बिजनेस और छात्र शामिल थे। अमेरिका भारतीयों के लिए टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं था। इस मामले में भारतीयों के लिए साउथईस्ट एशिया, मिडिल ईस्ट और यूरोप पहले आते थे। अब वीजा में दिक्कत होने पर दूसरे लोगों पर भी असर पड़ेगा। बता दें अमेरिका में 50 लाख से ज्यादा भारतीय रहते हैं।

Exit mobile version