बिहार के 215 गांव पर बाढ़ का ख़तरा, जारी हुआ अलर्ट
इस बार मानसून कुछ अलग ही दास्तान लिख रहा है, कहीं पर समय से पहले पहुंच गया तो मेंथा ऑइल की खेती प्रभावित हुई तो कहीं बाढ़ ने तबाही शुरू कर दी है।
इसी बारे में मौसम विभाग ने बिहार में अगले 48 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, इसके साथ मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कई इलाक़ों में अभी 5 दिनों तक भारी वर्षा होगी।
जानकारी मिली है कि बिहार में गंडक नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में भारी वर्षा की उम्मीद है, सीवान, गोपालगंज, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण में ख़तरा का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि पिछले दो तीन दिनों से यहां भारी बारिश हो रही है और मंगलवार को भी बिहार के अलग अलग इलाक़ों में भी भारी वर्षा दर्ज की गई थी।
दरअसल पिछले 48 घंटों में नेपाल में होने वाली वर्षा के चलते गंडक नदी उफ़ान पर है, इसी बीच वाल्मीकिनगर बैराज से 2.64 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होने के बाद से गंडक नदी ख़तरे के निशान को पार करते हुए पतहरा में ख़तरे से 50 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच चुकी है, नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ा हुआ है जिसके चलते 215 गांवों पर बाढ़ का ख़तरा मंडराने लगा है।
बिहार के साथ साथ उत्तर प्रदेश के घाघरा नदी के किनारे बसे कई गांवों में भी बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है जिसकी वजह से वहां के लोगों को दूसरे गांवों में पनाह लेने की ज़रूरत पड़ गई है।