महाकुंभ मेला 2025 में लगी आग, प्रशासन की तत्काल कार्यवाई से क़ाबू में
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई है। एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ मेला क्षेत्र के पास आग गई गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया। सिलिंडर ब्लास्ट के कारण शिविर में आग लगी। तेज हवा के कारण एक टेंट से दूसरे टेंट तक आग बढ़ती चली गई। इस आग की घटना में अब तक 25 टेंटों के खाक होने की बात सामने आ रही है।
हालांकि, दावा किया जा रहा है कि नागा संन्यासियों के करीब 100 टेंटों को आग ने अपनी चपेट में लिया। आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में सफलता पाई गई। आग लगने के कारण सेक्टर 19 के इलाके में धुआं और पानी दिख रहा है। वहीं, इस आग में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर को भी नुकसान पहुंचने की बात सामने आ रही है।
वहीं महाकुंभ में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, इस आग से कई शिविर जलकर राख हो गए हैं। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। सेक्टर 19 और सेक्टर 5 के बॉर्डर पर ओल्ड जीटी रोड क्रॉसिंग के पास यह भीषण आग लगी थी। आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।