ISCPress

चुनाव में हार की आशंका पीएम मोदी को परेशान कर रही है: संजय राउत

चुनाव में हार की आशंका पीएम मोदी को परेशान कर रही है: संजय राउत

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उन टिप्पणियों को सोमवार को ‘‘निराशाजनक’’ बताया कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो वह लोगों की संपत्ति लेकर मुसलमानों को बांट देगी। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री को चुनाव हारने का डर है इसलिए वे ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस की योजना लोगों की गाढ़ी कमाई और कीमती सामान घुसपैठियों और जिनके अधिक बच्चे हैं, उन्हें देने की है। उन्होंने आगे कहा, ये अर्बन नक्सल वाली सोच। मेरी माताओ और बहनों ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे। इस हद तक चले जाएंगे।

पीएम मोदी की इन टिप्पणियों पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “यह निराशाजनक है कि प्रधानमंत्री मोदी जैसे एक वरिष्ठ नेता ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं।” शिवसेना (यूबीटी) नेता ने आगे कहा, “उन्होंने मंगलसूत्र तक के बारे में बात की। इसका मतलब यह है कि वह पूरी तरह से हताश हो चुके हैं। वह यह चुनाव हारने जा रहे हैं।”

संजय राउत ने आगे कहा, “चुनाव में हार की आशंका पीएम मोदी को परेशान कर रही है। इसलिए वे ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ लोगों की बच्चे पैदा करने की संख्या किसी चुनाव प्रचार का मुद्दा कैसे हो सकती है?” उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में अपनी सरकार के प्रदर्शन के बारे में एक बार भी चर्चा क्यों नहीं की? संजय राउत ने दावा किया कि पीएम मोदी ने सत्ता में लौटने पर भविष्य की अपनी योजनाओं का उल्लेख भी नहीं किया।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आयोग, भारतीय जनता पार्टी की एक शाखा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव आयोग का नाम बदलकर भाजपा चुनाव आयोग कर देना चाहिए। उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जय भवानी या हर-हर महादेव शब्द पीढ़ियों से जपा जा रहा है।अभी तक किसी ने इस पर बैन नहीं लगाया है, वहीं, इस समय घर-घर मोदी चल रहा है, लेकिन आपकने हर-हर महादेव और जय भवानी पर महाराष्ट्र में प्रतिबंध लगा है।

आपका नमो-नमो तो लोग जप रहे हैं, लेकिन जय भवानी नहीं। संजय राउत ने केंद्र पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आपकी सरकार नकली हिंदुत्ववादी है। केंद्र सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है!

उन्होंने कहा कि, केजरीवाल को डायबिटीज है, थोड़ी तो इंसानियत होनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल के पास पूर्ण बहुमत है, क्या आप उन्हें दवा न देकर मार देना चाहते हैं? राउत ने सीधा सवाल उठाया है। यह मेरा भी अनुभव है, मुझे भी दवा नहीं दी गई। मुझे इसके लिए लड़ना पड़ा। अगर हम जैसे लोगों को जेलों में दवा नहीं दी जाएगी तो आम कैदियों का क्या हाल होगा।

Exit mobile version