दिल्ली में आग से बचने के लिए पिता और बच्चों ने सातवें फ्लोर से लगाई छलांग, तीनों की मौत
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित ‘शब्द अपार्टमेंट’ में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर लगी, जिसने कुछ ही समय में ऊपरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। आग से बचने के लिए दो बच्चे व उनके पिता इमारत से कूद गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मिली जानकारी के अनुसार, तीनों की ही मौत हो चुकी है। मरने वालों में पिता (यश यादव) और उनकी बेटी व बेटा शामिल हैं। बेटे की उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है। पांच लोगों के परिवार में मां और बेटा घायल हुए हैं।
दरअसल, इस बहुमंजिला इमारत में सैकड़ों फ्लैट हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। आग लगने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। इमारत में फंसे लोगों को निकालने के लिए दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की टीमों ने मोर्चा संभाला। दमकल विभाग को इसकी सूचना सुबह करीब 10 बजे मिली।
हादसे के बारे में दिल्ली पुलिस ने बताया कि, सातवें फ्लोर पर आग लगने की वजह से 2 बच्चे (एक लड़का और एक लड़की, दोनों की उम्र 10 साल) खुद को बचाने के लिए बालकनी से नीचे कूद गए, उन्हें आनन-फानन में आकाश अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाद में उनके पिता यश यादव (35 साल) भी खुद को बचाने के लिए बालकनी से नीचे कूद गए, उन्हें तत्काल आईजीआई अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया।
यश यादव फ्लेक्स बोर्ड के व्यवसाय से जुड़े थे। हालांकि यश की पत्नी और बड़ा बेटा आग से बच गए और उनका इलाज चल रहा है। उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए आईजीआई अस्पताल भेजा गया है। परिवार की सहायता के लिए आकाश और आईजीआई अस्पताल दोनों में टीमें तैनात की गई हैं

