हिजाब मुद्दे को कोर्ट तक ले जाने वाली हाजरा शिफा के भाई और पिता पर जानलेवा हमला
कर्नाटक से शुरू होने वाला हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। खबर आ रही है कि हिजाब विवाद को लेकर कोर्ट में याचिका दायर करने वाली है हाजरा शिफा के परिवार पर हमला किया गया है।
हिजाब विवाद पर कोर्ट में याचिका दायर करने वाली हाजरा शिफा के पिता के होटल पर सोमवार को हमला किया गया जिसमें उनके पिता और भाई को गंभीर चोट आई है। इस हमले के संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए हाजरा शिफा ने कहा कि उडुपी जिले के मालपे में उनके पिता के होटल पर कुछ लोगों ने हमला किया जिसमें उनके भाई सैफी और पिता को गंभीर चोटें आई हैं।
हाजरा शिफा ने ट्वीट करते हुए कहा कि संघ परिवार के गुंडों ने सोमवार की रात उनके भाई पर हमला किया और संपत्ति को हानि पहुंचाई। कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब विवाद को लेकर याचिका दायर करने वाली लड़कियों में शामिल हाजरा शिफा ने इस मुद्दे पर एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करने तथा कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
हाजरा शिफा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्मादी भीड़ ने मेरे भाई पर निर्माता से हमला किय। सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं अपने हिजाब के लिए लड़ रही हूं जो मेरा कानूनी हक है। हमारी संपत्ति को भी नष्ट किया गया। क्यों ? क्या मैं अपना अधिकार नहीं मांग सकती ? उनका अगला निशाना कौन होगा ? मैं संघ परिवार के गुंडों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करती हूं।
हाजरा शिफा के 20 वर्षीय भाई उडुपी के हाईटेक अस्पताल में भर्ती है। स्थानीय नागरिक मसूद मन्ना ने दावा किया कि सैफी पर हमला करने वाली भीड़ में कम से कम डेढ़ सौ लोग शामिल थे। सैफी को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उसकी बहन हाजरा शिफा अपने हिजाब के अधिकार के लिए लड़ रही है। सिर्फ छात्र-छात्राओं नहीं बल्कि उनके परिवारों की जिंदगियां दांव पर लगी हुई हैं। कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
याद रहे कि राज्य की भाजपा इकाई ने हिजाब मुद्दे पर कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाली छात्राओं की निजी जानकारियां एवं टेलीफोन नंबर सार्वजनिक कर दिए थे जिसके बाद छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर मुद्दा खड़ा हो गया है। हालांकि बाद में भाजपा ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह पोस्ट हटा दी थी।