ISCPress

किसान पीछे नहीं हटेंगे, सरकार को ही पीछे हटना होगा: राहुल गाँधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज एक संवादददाता सम्‍मेलन में केंद्र सरकार पर आंदोलनकारी किसानों (Farmers) को दिल्ली में प्रवेश को रोकने के लिए, किए गए उपायों को लेकर करारा हमला बोला।

उन्‍होंने कहा:  सरकार किलाबंदी क्यों कर रही है? क्या सरकार किसानों से डरती है? जो किसान हमें भोजन देते हैं… हम उन्हें क्यों धमका रहे हैं, मार रहे हैं। किसान देश की ताक़त हैं सरकार इनसे बात करके इनकी समस्या हल करे, केंद्र सरकार ये भी जान ले कि किसान कभी भी पीछे नहीं हटेंगे सरकार को  कृषि कानूनों (Farm Laws) के मामले में पीछे हटना होगा ।

राहुल ने कहा कि सरकार को ही पीछे हटना होगा और इसी में सबका फायदा है कि सरकार इन कृषि कानूनों को वापस ले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि प्रस्ताव बरकरार है कि इन कृषि कानूनों को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाए। लेकिन मेरा मानना है कि इस समस्या का समाधान जल्द करना जरूरी है। किसान पीछे नहीं हटेंगे। अंत में सरकार को पीछे हटना पड़ेगा। इसमें सबका भला है कि सरकार आज ही पीछे हट जाए।

 

Exit mobile version