Site icon ISCPress

किसान आंदोलन ख़त्म कर जल्द घर लौटे: पीयूष गोयल

किसान आंदोलन ख़त्म कर जल्द घर लौटे: पीयूष गोयल

किसान पिछले सात महीने से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि क़ानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं साथ ही कुछ दिनों पहले किसान राकेश टिकैत ने एक बयान देते हुए कहा था कि अब किसान आंदोलन को तेज़ करेंगे। लेकिन अगर केंद्र सरकार देखे तो वो और उसके मंत्री किसानों से आंदोलन ख़त्म करने को कह रहे हैं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी नए कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनकारियों से अपना आंदोलन खत्म कर घर लौटने की अपील की है।

बता दें कि गोयल ने कहा: ‘मैं किसानों से अनुरोध करूंगा कि वो अपने घर लौट जाएं। क्योंकि कानून किसान हितैषी हैं और देशभर के किसानों ने केंद्र के बनाए गए इन क़ानूनों का स्वागत किया है।’ साथ ही उन्होंने ye भी कि इन क़ानून के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसान इस बारे सरकार को और कृषि मंत्री को अपने सुझाव दे सकते हैं।

भारतीय न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार कृषि मंत्री तोमर ने राकांपा प्रमुख शरद पवार के कृषि कानूनों पर उनके रुख का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उनसे सहमत है कि मामले का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।

नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में चल रहा है इसके अलावा किसानों ने एक बैठक करके निर्णय लिया है कि पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दामों के खिलाफ वो आठ जुलाई को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में किसान स्कूटर, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर, खाली रसोई गैस सिलेंडर के साथ रोड किनारे प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, इस प्रदर्शन के दौरान यातायात बाधित नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version