ISCPress

किसानों का ट्रैक्टर मार्च: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस वे को बंद करने के लिए सड़क पर उतरे किसान

किसान केंद्र के नए कृषि कानूनों (Farms Laws) के खिलाफ पिछले 18 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. सरकार बातचीत के ज़रिए किसानों के इस आंदोलन को ख़त्म करने के प्रयास में लगी है, कई बार बातचीत का दौर चला लेकिन किसान कानूनों को रद्द करने से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं.
इस बीच, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस वे को बंद करने के लिए किसानों के कुछ जत्थे दिल्ली कूच कर रहे हैं. अब राजस्थान के किसान भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है. किसानों और सरकार के बीच छह दौर की वार्ता हो चुकी है. लेकिन कृषि कानून को लेकर अभी तक सरकार से सुलह की हर कोशिश नाकाम हो चुकी है किसानों की ओर से आंदोलन (Farmers Protest) और तेज करने तथा जयपुर-दिल्ली एवं दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस वे को अवरुद्ध करने की घोषणा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है

Exit mobile version